BALOD BreaKinG : जुआ के फड़ में पुलिस ने दी दबिश, रेत से भरी गाड़ी ने किसान दंपति को कुचला।
बालोद। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले के अंदर जुआ खेलते हुये पाए जाने पर सम्बंधित थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करना सुनिश्चित किया था, जिसके बाद थाना बालोद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निपानी के खार क्षेत्र में लगातार जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेंद्र सिंह मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते के मार्गदर्शन व एसडीओपी बालोद अमर सिदार के निर्देशन में जी एस ठाकुर, थाना प्रभारी बालोद, निरीक्षक गौरव कुमार, नवीन बोरकर उप निरीक्षक शिशिर पांडे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था।
रेत से भरी गाड़ी ने किसान दंपति को कुचलाग्राम बरही के पास शाम 7 बजे खेत से काम कर लौट पति पत्नि को रेत से भरे तेज रफ़्तार हाईवा क्रमांक सी जी 24 एल 1036 ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर देवा रावटे की मौत हो गई और ग्रामीणों की मदद से उसकी पत्नि को गंभीर हालात में 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुँचाया गया। ग्रामीणों को संजीवनी 108 के प्रति आक्रोशित देखा गया, क्योकि वे मौके पर लगभग 2 घंटे की देरी से पहुंचा जिसके कारण मृतक देवा के पत्नि की हालत बहुत अधिक खराब हो गई। वहीं हाईवा चालक घटना को भांपते हुए हाईवा बालोद थाने में सरेडर कर दिया
गठित विशेष टीम घटनास्थल निपानी खार रवाना किए गया, जहां पर अज्ञात लोगों द्वारा जुआ का दांव लगाया जा रहा था, जिसे योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर टीम द्वारा 10 जुआरियों को मौके से पकड़ा गया। तत्पश्चात जुआ एक्ट का अपराध कायम कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
अपराध क्रमांक 164 / 2020 घटना दिनांक 27/04/2020 आरोपियों के नाम व पता आरोपी 1 कामता दास पिता मान दास उम्र 30 वर्ष साकिन अंगारी थाना व जिला बालोद। 2. कुंज बिहारी पिता परशुराम साहू उम्र 43 वर्ष साकिन पेंट्री थाना गुंडरदेही जिला बालोद। 3. राज कुमार कुर्रे पिता छन्नू राम कुर्रे उम्र थी 33 वर्ष साकिन निपानी थाना व जिला बालोद। 4. दामेश्वर साहू पिता शिव कुमार साहू उम्र 29 वर्ष साकिन भोथली थाना गुरु जिला बालोद। 5. विकास ध्रुवंशी पिता अशोक ध्रुवंशी उम्र 20 वर्ष साकिन नयापारा वार्ड आमा तलाब रोड धमतरी जिला धमतरी। 6. सतीश कुमार पिता स्वर्गीय कार्तिक राम जांगड़े उम्र 32 वर्ष साकिन बोडरा थाना गुरुर जिला बालोद। 7. हिलेश्वर साहू पिता गांधीराम उम्र 58 वर्ष साकिन कलंगपुर थाना रंजिशें जिला बालोद।8. दिलेश्वर कुर्रे पिता प्रभु राम उम्र 25 वर्ष साकिन निपानी थाना व जिला बालोद।9. हितेश कुमार पिता कुमार सिंह उम्र 32 वर्ष साकिन निपानी थाना व जिला बालोद। 10. हेमंत कुमार पिता नयन दास रात्रे उम्र 50 वर्ष साकिन निपानी थाना व जिला बालोद इन पर जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कार्रवाई हुई है।
https://chat.whatsapp.com/KRR704H0JtB60LwIs3hDW1