Balod Breaking : कलेक्टर ने की कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु तैयारी की समीक्षा। नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में होगा माकड्रील।
बालोद। कलेक्टर रानू साहू ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयेजित बैठक में जिले में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु तैयारी की समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अपर कलेक्टर ए.के.बाजपेयी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर.पोर्ते सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, समस्त एस.डी.एम., नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इस अवसर पर मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा कि जिले के किसी नगरीय निकाय के वार्ड और ग्राम को चिन्हित कर वहॉ कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज की उपस्थिति मानते हुए उनके घर से सुरक्षित अस्पताल पहुॅचाने तक की सम्पूर्ण प्रक्रियाओं का मॉकड्रील किया जाएगा। कलेक्टर ने इसके लिए पूरी तैयारी करने और तिथि निर्धारित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों हेतु बनाए गए कार्ययोजना की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मजदूर कैसे करें मनरेगा में काम
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना जिले में 28 हजार 116 मजदूर कार्य कर हो रहे लाभान्वित। 405 ग्राम पंचायतों में 2,209 कार्य प्रारंभ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का प्रयास।
राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर रानू साहू के मार्गदर्शन में जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत वर्तमान में ग्रामीणों की मॉग पर 405 ग्राम पंचायतों में 02 हजार 209 कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिसमें 28 हजार 116 मजदूर कार्य कर लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है ऐसी जानकारी मिली है।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनरेगा योजना के अंतर्गत वर्तमान में विकासखण्ड गुण्डरदेही के 113 ग्राम पंचायतों में 484 कार्य चल रहे हैं, जिसमें 5,332 मजदूर कार्यरत हैं। इसी प्रकार विकासखण्ड बालोद के 55 ग्राम पंचायतों में 184 कार्य चल रहे हैं, जिसमें 4,011 मजदूर कार्यरत हैं। विकासखण्ड गुरूर में 74 ग्राम पचांयतों में 368 कार्य चल रहे हैं, जिसमें 4,280 मजदूर कार्यरत हैं। विकासखण्ड डौण्डी में 56 ग्राम पंचायतों में 487 कार्य चल रहे हैं, जिसमें 5,383 मजदूर कार्यरत है। विकासखण्ड डौण्डीलोहारा में 107 ग्राम पंचायत में 686 कार्य चल रहे हैं, जिसमें 9,110 मजदूर कार्यरत हैं।
कलेक्टर रानू साहू ने निर्देशित किया है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक से अधिक कार्य प्रारंभ कराया जाए, ताकि सभी कार्य स्थल पर मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करें। कार्यस्थल पर हाथ धोने का पानी, साबुन आदि की व्यवस्था हो तथा छाया स्थल पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें लेकिन मनरेगा के तहत कार्य और कार्यरत मजदूरों के लिए ऐसा कर पाना क्या सही मायने में संभव है क्योकी मनरेगा के ज्यादातर काम मिट्टी खुदाई या वजन सर पर रखने जैसे कार्य के रूप में होता है और महिलाओं के लिए बैगर किसी के सहयोग वजनदार तगाड़ी और बांस से बने झंहुआ को उठा कर सर रखना मुश्किल होता है ऐसे में कार्ययोजना तैयार करने वाले जिम्मेदारो इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है ऐसा लोगों का मानना है । मजदूरों को राहत के साथ उनकी स्वास्थ से संबंधित विषयों पर ध्यान देना उचित होगा
शराबी और जुआरीयो से हलाकान हुये ग्रामीण
गुरूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चिटौद के महिला कमांडो ग्राम विकास समिति के सदस्यों एवं सरपंच ने बिती रात सरकारी चांवल गोदाम के पास ड्राईवर एवं कन्डेक्टरो को शराब पीकर जुआ खेलते हुये रंगे हाथों पकड़ लिया जिसके बाद गुरूर थाने में फोन कर मामले की जानकारी दी।
गुरूर पुलिस सुबह आने की बात कही; लेकिन सुबह पुलिस के नहीं के बाद ग्राम सुरक्षा समिति के लोग लिखित शिकायत करने गुरूर थाना भी गये। उनका आवेदन पुलिस के द्वारा नहीं लिया गया और जांच के लिए ग्राम में भी नहीं आये। चिटौद के सरपंच के साथ ग्रामीणों ने लाकडाऊन के दौरान जुआ और शराब खेल कर गांव को बदनाम करने वाले लोगों पर सक्त से सक्त कार्रवाई की मांग की है साथ ही गुरूर पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़ा किया है। वही गुरूर थाना में चिटौद सरपंच कोतवाल अन्य के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित के सर पर चोट आई है, शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मनीष शर्मा टी आई, गुरूर
सेन समाज के जनता घर पर मानायेगे सेन जयंती।
जिला के सेन समाज की 19 अप्रैल रविवार को सेन जयंती जिसको लकर समाज ने की अपील।
सेन समाज के अराध्य देव संत शिरोमणी नंदा जी महराज की जयंती 19 अप्रेल दिन रविवार को मनाया जाना है, हर वर्ष इसे जिला स्तरीय बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता था, इस वर्ष कोरोना संक्रमण वैश्विक महामारी के कारण देश भर में लाकडाउन लगा है। सभी आयोजनों पर प्रतिबंध लगा है इसलिए राष्ट्र हित और समाज हित को देखते हुए सेन समाज जिला बालोद समस्त स्वजातीय भाइयों एवं बहनों से अपील करती है कि; सेन जयंती के दिन अपने-अपने घरों के आंगन को गोबर से लिपाई करें और सेन भगवान के फोटो के सामने दीप जलाकर पुजा अर्चना करें, साथ ही कई दीप जलाकर घर में रोशनी कर अपने अराध्य देव की जयंती मनायें, जगन कौशिक सचिव जिला सेन समाज बालोद।
बाहर में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पालकों से बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने मांगी जानकारी।
विधायक संगीता सिन्हा ने विधानसभा क्षेत्र के बाहर में रहते हुए अध्ययनरत विद्यार्थियों के पालकों से अपील करते हुए जानकारी मांगी है ताकि कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते लाक डाऊन के दौरान उन्हें सहायता पहुंचाते हुए सुरक्षित घर लाया जा सके। प्रदेश सरकार जनता को मौजुदा समय में हर संभव सहायता के लिए कटिबद्ध है। ज्ञात हो कि प्रदेश के हजारों छात्र छात्राएं इन दिनों दुनिया भर के साथ देश के कई शहरों में फंसे हो सकते हैं, प्रदेश सरकार के अपील के माध्यम से सरकार को इन छात्रों तक सहायता पहुंचाने में कामयाबी मिलेगी और प्रदेश के हजारों युवा सुरक्षित अपने घरों में लौट सकेंगे।
https://chat.whatsapp.com/LlQ2AGOSfSQI90mtErEfLQ