BREAKING: बिलासपुर से कोई कोरोना संक्रमित नहीं…दरअसल हुआ कुछ यूं…कि आईजी को देनी पड़ी जानकारी,पढ़े पूरी ख़बर!!

HCT:रायपुर। एक बड़ी खबर सामने निकल के आ रही है जिसके मुताबिक बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा ने ट्वीट करके जनता को जानकारी दी है कि आज जो पांचवी मरीज मिली है वह मरीज कटघोरा की हैं।
अप डेट अब तक:- 6.41PM,12 APR 20
कोरबा-22
रायपुर-5
बिलासपुर-1 राजनांदगांव-1
दुर्ग-1
छत्तीसगढ़ में कुल-30 केस रिकवरी-10
चित्र: बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा के द्वारा किया गया ट्वीट
एक जैसा नाम होने कारण भ्रामकता की स्थिति बनी और आकड़ो के मुताबिक वह बिलासपुर का होना बता दिया गया।जिसके बाद से 65 वर्षीय महिला बिलासपुर से नया संक्रमित होना मीडिया के द्वारा बताया जाने लगा।क्योंकि उसी नाम से बिलासपुर में एक महिला का भी ब्लड सैंपल लिया गया था।जब इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को लगी तो उन्होंने ट्वीट करके जानकारी साझा की।
यह जानना भी लाजिम होगा कि अब कटघोरा में कुल 22 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। जिस में बीती रात 7 और आज 5 केस मिले है।
https://chat.whatsapp.com/IK2MlhJfqF382GNNHsezOM
1 thought on “BREAKING: बिलासपुर से कोई कोरोना संक्रमित नहीं…दरअसल हुआ कुछ यूं…कि आईजी को देनी पड़ी जानकारी,पढ़े पूरी ख़बर!!”