न्यायिक कर्मचारी संघ ने दी मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 52 लाख की सहयोग राशि।
*भरत सोनी
रायपुर (hct)। छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष युद्धेश्वर सिंह ठाकुर ने बताया कि देश में फैली कोरोना महामारी के चलते उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए राज्य के सभी जिले में पदस्थ समस्त सम्माननीय न्यायाधीशगण/प्रशासनिक अधिकारीगण, न्यायालय, लेखापालगण एवं समस्त तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण की ओर से अपने -अपने वेतन से एक-एक दिन का वेतन राशि का सहयोग करते हुए कुल 52,44,389/-रुपये (बावन लाख चवालिस हजार तीन सौ नवासी रुपये ) की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया गया हैं।
प्रदेशाध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण हमारा देश आर्थिक संकट से जूझ रहा हैं, हम न्यायिक परिवार भी इस संकट की घड़ी में शासन के साथ हैं और कंधा से कंधा मिलाकर चलने का प्रण लिए हैं। इसलिए उक्त सहयोग संघ की ओर से किया जा रहा है।
श्री ठाकुर ने कहा कि, आगे भी हम सभी संघ के माध्यम से और भी आर्थिक सहयोग देने को तत्पर एवं तैयार हैं।साथ ही विपदा की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ की ओर से न्यायिक परिवार के सभी दानदाताओं, सम्माननीय न्यायाधीशगण के प्रति आभार व्यक्त किया है।
https://chat.whatsapp.com/IK2MlhJfqF382GNNHsezOM