रायगढ़/स्वीगी (swiggy) को मिली अनुमति, अब घर पहुँच खाने की सेवा देगी इन समयो पर..देखे परमिशन लेटर!!

HCT:रायगढ़। जब से लॉक डाउन लगा हुआ है तब से जनता घरों में है। उनकी दैनिक दिनचर्या भी कही हद तक प्रभावित हुई है। अन्यथा सामान्य दिनों में यही जनता शहरों के रेस्टोरेंट व छोटे मोटे चौपाटीयो के ठेले से कुछ कुछ व्यंजनों का स्वाद लेते नज़र आती थी।

लेकिन इस लॉक डाउन के बीच एक राहत भरी खबर आपके लिए सामने निकलकर के आ रही है। जिसमें जिला अति. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से स्विगी को फ़ूड डिलेवरी करने की मंजूरी कुछ शर्तों के अधीन दे दी गई है। जिसमें स्विगी के 12 गाड़ियों से सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक रायगढ़ में फ़ूड डिलेवर करने की अनुमति प्रदान होगी।

Photo:-permisson letter BY Ad.SP Raigarh

हम आपको बताना चाहेंगे कि स्विगी एक फूड डिलीवर करने वाली कंपनी है।जिसके एप्प व साइट दोनों माध्यम से आप घर बैठे बाहर का खाना मंगवा सकते है।यह कंपनी स्थानीय रेस्टोरेंट एवं अन्य व्यंजन निर्माताओं से घर पहुंच सुविधा ग्राहकों तक पहुंचाती है।जिन होटलों से डिलेवरी दी जानी है उन होटलों की लिस्ट आपको स्वीगी के एप्प पर उपलब्ध होगी।

Photo: Left to Right,Vijay and Rahul

यह अपने हाई रेटेड सुविधाओं के लिए जानी जाने वाली कंपनी में से एक हैं।जो अपने खानों की डिलिवरी के समय हाईजीन मेन्टेन करती है। इसका रायगढ़ कार्यालय केलो विहार में स्थित है।इसके रायगढ़ संचालन का बेड़ा दो युवकों ने उठाया है। जिनका नाम विजय निर्मलकर एवं राहुल लूथरा है।

तेज व सटीक न्यूज़ अपडेट्स अपने व्हाट्सएप्प पर अगर आप पाना चाहते है तो नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करकेजॉइन करे हमारे ग्रुप को

https://chat.whatsapp.com/IYo6XeRExzY3GE5iQ6LdGv

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *