“बुलाती है मगर जाने का नही…”, गाकर जागरूक कर पुलिस रहे अधिकारी, लोग कर रहे तारीफ। देखिए वीडियो…
बालोद (hct)। देशभर में कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जहां लोगों को घरों में रहने और साफ सफाई रखने की सलाह दे रहे हैं वहीं आम लोग भी सरकार का पूरा सहयोग करते दिख रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के बालोद पुलिस के द्वारा लोगों को गाना गाकर जागरुक करते हुए दिख रहे हैं। ‘बुलाती है मगर जाने का नही, क्योंकि अभी माहौल मर जाने का नही’ पर गाना गाकर लोगो को घर मे रहने का संदेश दे रहे है। देखिए वीडियो…
मास्क लगाने, सेनिटाइजर से हाथ धोने और घर से बाहर न जाने की अपील की जा रही है। पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन होने के कारण पूरे देश में लोग घरों पर है। ऐसे में पुलिस इस तरह गाना गाकर लोगो को जागरूक करके, लोगों का मनोबल बढ़ा रही है।
मिली जानकारी अनुसार डौन्डीलोहारा नगर के 2 लोगों के खिलाफ आज कोरोना वायरस से संबंधित फेंक न्युज पोस्ट करने पर धारा 97/2020 के तहत कार्यवाही किया गया है तथा दोनो की गिरप्तारी हुइ है अतः आप सभी से निवेदन है कि इस समय इस प्रकार से कोई भी न्युज बिना जानकारी लिये नही भेजें…