बड़ी खबर: कोरोना से देश में दो और मौतें, इन लोगो ने ली आखिरी सांस!!
HCT:नई दिल्ली। देशभर में करोना पीड़ितों की संख्या में उथल-पुथल जारी है इसी के बीच एक बड़ी खबर सामने निकल आ रही है। जिसके मुताबिक हरियाणा के अंबाला मैं 67 वर्षीय मरीज की मौत हो गई वह करोना पॉजिटिव पाया गया था एवं उसका इलाज चल रहा था।
और यही दूसरी मौत अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से आ रही है जहां अमृतसर स्थित सिखों के सबसे बड़े गुरुद्वारे स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी निर्मल सिंह का भी गुरुवार सुबह कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया।वह बुधवार को ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद आज सुबह करीब 4.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
तेज व सटीक न्यूज़ अपडेट्स अपने व्हाट्सएप्प पर अगर आप पाना चाहते है तो नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करकेजॉइन करे हमारे ग्रुप को
https://chat.whatsapp.com/IYo6XeRExzY3GE5iQ6LdGv