Chhattisgarh
अनुशासनहीनता , 6 पुलिस कर्मी निलंबित।
गरियाबंद। पुलिस अधिक्षक एम. आर. अहिरे ने अनुशासहीन पुलिसकर्मीयो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुऐ उन्हें पुलिस विभाग की सेवा से निलंबित कर दिया है।
विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आगामी छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव संपंन्न कराने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग द्वारा शासन के अधिन कार्यरत् समस्त विभागो के अधिकारीयों कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया गया हेै; साथ ही बिना अनुमति एवं सुचना के मुख्यालय नही छोडने का निर्देश दिया गया है, इसके बावजुद पुलिस विभाग गरियाबंद में कार्यरत् पुलिस कर्मी आरक्षक क्रं. 11 मधुुसुदन कुमार यादव, प्रधान आरक्षक क्रं. 22 दिलीप चंद्राकर , आ. क्रं. 471 पंकज शर्मा , आ.क्रं. 157 बंसाय नेताम , आर. क्रं. 557 दिनेश राजपुत , प्र.आर. 79 कमल मरकाम अपने कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से बिना किसी सुचना एवं अनुमति के गैर हाजिर रहे है।
उपरोक्त पुलिसकर्मीयो को आगामी विधानसभा चुनाव 2018 में बल की कमी को दृष्टिगत रखते हुऐ कर्तव्य पर उपस्थित होने का अवसर देकर कार्यालय से नोटिस जारी किया गया है, इसके बावजुद उपरोक्त पुलिस कर्मी गैरहाजिर है। तथापि गैर हाजिरी के संबंध में उन्होने विभाग को कोई सूचना प्रेषित की है।
इस तरह का आचरण प्रथम दृष्टिया कर्तव्यो के प्रति लापारवाही , स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता को प्रर्दिर्शत करना पाया गया। फलस्वरूप एस.पी. एम.आर अहिरे द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशो के परिपालन में उपरोक्त अनुशासनहीन कर्मीयो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुऐ पुलिस विभाग की सेवा से निलंबित कर दिया गया है।
*किरीट ठक्कर।
Thanks so much for the post.Really thank you! Keep writing.buy generic cialis online
Thanks a lot for the post.Really thank you! Much obliged.cialis krankenkasse
Thanks so much for the post.Really thank you! Great.low price cialis 200mg