05 चैन माउण्टेन मशीन तथा 14 हाईवा जब्त। 2 लाख 7 हजार 600 रूपये अर्थदण्ड की वसूली।
किरीट ठक्कर
गरियाबंद। जिले में खनिज रेत का अवैध उत्खनन एवं अवैध परिवहन की शिकायत पर कलेक्टर श्याम धावड़े के निर्देश पर खनिज अमला द्वारा लगातार रात्रिकालिन गस्त किया जा रहा है। पिछले 9-10 दिनों से प्रभारी खनिज अधिकारी अवधेश बारिक तथा खनिज निरीक्षक उमेश कुमार भार्गव एवं टीम द्वारा रात्रिकालिन गस्त कर छापामार कार्यवाही से अवैध उत्खनन व अवैध परिवहन में संलग्न अपराधियों पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
प्रभारी खनिज अधिकारी ने बताया कि 12 अगस्त को ग्राम कुकदा एवं 13 अगस्त को ग्राम कुटेना में देर रात रेत का अवैध उत्खनन करते 02 चैन माउटेंन मशीन तथा 03 हाईवा, 20 अगस्त को ग्राम बिडोरा में 01, कुरूसकेरा में 02 चैन माउटेंन मशीन के साथ 03 हाईवा द्वारा रेत का अवैध उत्खनन/परिवहन करते हुये पाया गया।
जिसे जप्त कर पुलिस थाना राजिम एवं फिंगेश्वर में रखा गया था। इसी प्रकार 22 एवं 23 अगस्त को फिंगेश्वर क्षेत्र में 03 हाईवा को जप्त कर पुलिस थाना फिंगेश्वर एवं राजिम में सुरक्षार्थ रखा गया है।
कलेक्टर धावड़े द्वारा सख्त कार्यवाही के निर्देश पर खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा रेत के अवैध व्यवसाय पर नियंत्रण किया जा रहा है। विदित हो कि पूरे प्रदेश में नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल के आदेश से सभी रेत खदान बंद किया गया है।
चोरी छिपे रेत का अवैध उत्खनन/परिवहन करने वालों की विरूद्ध राजिम, फिगेश्वर एवं पाण्डुका क्षेत्र में इस माह कुल 05 चैन माउण्टेन मशीन तथा 14 हाईवा व अन्य वाहनों को जप्त कर रूपये 2 लाख 7 हजार 600 रूपये अर्थदण्ड वसूल किये जाने की कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संलग्न अपराधियों का प्रकरण दर्ज कर लगातार कार्यवाही जारी रहेगा।