Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Chhattisgarh

विद्युत् कटौती को लेकर सिविल लाइन स्थित बिजली कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। वही नरदहा में भारी बिधुत कटौती से आहत ग्रामीण

रायपुर। छत्तीसगढ़ संगवारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजकुमार राठी, कार्यकारी अध्यक्ष मंजुलमयंक श्रीवास्तव, महामंत्री सुब्रत घोष ने बताया कि अवंति विहार सहित आस-पास की 15-20 कॉलोनी में जहाँ पर लगभग 1,50,000 नागरिक निवास करते है विगत 15 दिनों से किसी भी समय बिजली की कटौती की जा रही है जिससे नागरिकों विशेषकर महिलाओं, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस संदर्भ में आज संगवारी संघर्ष समिति द्वारा सिविल लाइन स्थित बिजली कार्यालय में नारेबाजी कर अधीक्षक यंत्री श्री लखमा को ज्ञापन सौंप कर समस्या से अवगत करते हुए बताया गया कि परसो रात को 2 बजे थोड़ी सी अंधड़ चलते ही अवंति विहार के पूरे क्षेत्र की लाइट चले गयी थी, शिकार्यत केंद्र में फोन लगाने पर ऑपरेटर द्वारा शिकायत सुनने के बाद फोन को उठाकर रख दिया गया, सुबह 6 बजे तक नागरिकों के द्वारा इंतज़ार करने पर बिजली चालु नहीं होने पर क्षेत्र के नागरिक सिविल लाइन कार्यालय जाकर आक्रोशित हुए तब जाकर मैकेनिक ने अवंति विहार आकर बिजली की आपूर्ति शुरू हो पाई।
श्री राठी ने लखमा को चेतावनी दी की पुरे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करे अन्यथा संघर्ष समिति नागरिकों के साथ मिलकर उग्र कदम उठाने के लिए बाध्य होगी जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से सर्वश्री अशोक गुप्ता, किशोरचंद नायक, जितेंद्र नाग, श्रीमती मिनी पांडे, श्रीमती रेखा शर्मा,समीर हरिवंश,सागर बाघमारे,जितेंद्र नाग, कौशिक शील,महेश आचार्य, मो. अली,जसविंदर सिंह रंधावा,सौरभ गुप्ता,असलम खान, शुभम नशीने,अक्षत शर्मा,बी.आकाश राव,प्रमोद गोइंडी,प्रतिक मारिक सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

 वही नरदहा में भारी विद्युत कटौती से आहत ग्रामीण

विधानसभा से लगे ग्राम पंचायत नरदहा में विगत माह भर से भारी विधुत कटौती से ग्रामीण जन में भारी आक्रोश ब्यापत है। स्थानीय निवासी अनिल टंडन ने ग्रामीणों के साथ सबस्टेशन आमसिवनी पहुचकर प्रियमांशुन में बदहाल व्यावश्था को लेकर तत्काल सज्ञान में लेने की बात कही जिससे आनेवाले मानसून सत्र में होने वाले परसानी से निजात दिलाने की बात कही वही आधे बस्ती की लाइन आमसिवनी से तथा आधे लाइन छपोरा लाइन होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है ग्रामीणों ने पूरे नरदहा लाइन को पुनः आमसिवनी सब स्टेशन से जोड़ने की मांग की।मुक्कू गोस्वामी ,दिलीप यादव,समारू धीवर,गुलशन वर्मा,महेंद्र वर्मा,विजय धीवर, दीपक यादव,सुनील पठारी, बाबा,किरण वर्मा,हिमांशु वर्मा,राजा वर्मा, बीरेंद्र वर्मा नीरज वर्मा,अस्वनी लहरी सामारू धीवर सहित ग्रामीण पहुचे दोपहर से रात्रि 10 बजे तक फाल्ट नही मिलने आहत ग्रामीण

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page