कोतवाली पुलिस को मिली शानदार कामयाबी, लूटपाट करने वाले 02 युवक गिरफ्तार।
रायगढ़। ग्राम रक्सापाली थाना भूपदेवपुर में रहने वाला, खुशी राम नायक पिता रेशम लाल नायक जे0ए0डब्लू0 नहरपाली में अपरेटर का काम करता है। दिनांक 08/05/2019 को शाम करीब 04:00 बजे खुशी राम नायक रायगढ आया था और ग्राम उसरौट के नरेश पटेल से 50,000 रू उधारी लिया था। रूपयों को खुशीराम अपने पर्स में रखकर बडपारा शराब भट्टी लेने गया, वहां से शराब खरीदकर शाम करीब 05:00 बजे बाईक पकड कर घर जाने वाला था। उसी समय दुकान के पास गली में खडे कुछ लड़कों में से दो लड़के आये, जिसमें से एक ने खुशीराम का बैग पीछे से छीन लिया, जिसमें खुशीराम के पचास हजार रूपये और ए0टी0एम0 कार्ड, आधार कार्ड था। खुशीराम उन लड़को से बैग मांगा तो नहीं दिये, तब खुशीराम मोबाईल से उनका विडियो बनाने लगा तो दोनों लड़के खुशीराम से हाथ मुक्का से मारपीट कर मौदहापारा तरफ भाग गये।
घटना की रिपोर्ट पर दिनांक 08.05.19 को थाना कोतवाली में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 358/19 धारा 394 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दरम्यान दोनों संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसमें उन्होने लूट की वारदात करना कबूल किये हैं। आरोपी (1) दीपक पिता राम सिह उम्र 21 वर्ष निवासी जेलपारा चौकी जूटमिल (2) संजोग कुमार निराला पिता स्व. बरसाती निराला उम्र 30 वर्ष निवासी मौधापारा चौकी जूटमिल को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है, आरोपियों से लूट की रकम 47,000 रूपये बरामद किया गया है।