सुविधाओं से परिपूर्ण कंवर उपार्जन केंद्र किसानों को नही होगा अब बारदाने की कमी।
बालोद/ गुरुर :- छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में अभी धान खरीदी का सीजन चल रहा है।14 नवम्बर से किसानों से धान खरीदी का शुभारंभ हुआ है।खरीदी के शुरुआती दिनों में ही बीच मे मिलरों द्वारा बारदाने न देने के कारण समितियों में बारदाने की समस्या बनी हुई थी, लेकिन सरकार और मिलरों के बीच कस्टम मिलिंग की दर में समझौता होते ही बारदाने समय पर पहुचने लगे है।
भाजपा सरकार ने धान खरीदी की प्रक्रिया ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा था जिसमें कुछ बदलाव करते हुए 40% अब ऑफलाईन टोकन काटने का समितियों को छूट प्रदान कर किसानों को राहत प्रदान किया है।
जिसके कारण कई किसानों को पोर्टल में असुविधा हो रही थी उनके लिए यह अब आसान हो गया है। ग्राम कंवर सेवा सहकारी समिति में इस बार तैयारी बहुत बढ़िया और धान खरीदी सुचारू ढंग से किया जा रहा है।
सहायक प्रबंधक बाबू लाल गजेंद्र ने बताया कि इस बार किसानों को बारदाने की कोई कमी नही हुआ है। और हमारे धान खरीदी केंद्र में पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध है। किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही हो रही है। प्राधिककृत अधिकारी के रूप में इस बार झगन साहू का नाम चयन हुआ है। इससे पूर्व 2008 -09 में भी अध्यक्ष पद पर रह चुके है। इसी अनुभव के आधार पर इस बार प्राधिककृत अधिकारी के पद पर बैठाया गया है।