सरपंच की लापरवाही का नतीजा छी छी रोड़ में तब्दील हुआ सी सी रोड़
ग्राम पंचायत दुपचेरा के वार्ड क्रमांक 13 में बने सीसी रोड कीचड़ से सराबोर। सरपंच की अनदेखी के चलते फिसलन जैसी स्थिति निर्मित दुर्घटना होने की आशंका।
बालोद/ गुरुर : केंद्र और राज्य सरकार शहर और गाँवो को स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत संवारने में कई करोड़ रुपया बहा रहे है। ऐसे में इस तरह से इस योजना को जमीनी धरातल पर फलीभूत करने के बजाय गुरुर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुपचेरा के वार्ड क्रमांक 13 में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल मिशन योजना के अंतर्गत हर घर नल, हर घर जल की सुविधा उपलब्ध कराने में कोई कसर नही छोड़ा है।
इस योजना के तहत प्रत्येक गाँवो में पानी टंकी का निर्माण कर पाईप लाइनों के माध्यम से गाँव के सभी घरों में नल कनेक्शन दिया गया है। साथ ही पंचायत को सख्त निर्देश भी दिया गया है कि, सभी के घरों में सोख्ता का निर्माण हो, जिससे की उपयोग हुए पानी या गंदे पानी की निकासी को रोका जा सके और गलियों को सीमेंटीकरण कर कीचड़ मुक्त कर स्वछ भारत की सपना को साकार कर सके। लेकिन ग्राम पंचायत दुपचेरा में इसके ठीक विपरीत वार्ड क्रमांक 13 में देखने को मिल रहा है।
फिसलन जैसी स्थिति से दुर्घटना की बनी रहती है सम्भावना
इस वार्ड में निवास करने वाले लोगो को कीचड़युक्त रास्ते में मजबूरीवश चलना पड़ रहा है। घरों में छोटे छोटे बच्चें बुजुर्ग भी इसी रास्ते से गुजरते रहते है। किसी दिन किसी का पैर या मोटरसाइकिल के फिसलने से गुजरने वाले लोग दुर्घटना का भी शिकार हो सकता है।कुछ लोगो के घर का कनेक्शन भी सरपंच द्वारा अभी बाहर में पानी बह रहा है करके कनेक्शन की टोटी को लॉक भी कर दिया गया है। जिसके कारण कुछ घर वालो को पानी के लिए उसी कीचड़युक्त सीसी रोड से गुजर कर अन्य जगह से पानी लाना पड़ रहा है।
आवागमन का मार्ग है या नरक का रास्ता
ग्रामीण क्षेत्र जो खेती किसानी से जुड़ा हुआ रहता है ऐसे में इस तरह की परिदृश्यता का उभरना या दिखना भी स्वाभाविक बात है। अभी ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि कार्य में उपयोग होने वाले ट्रेक्टर और बड़े बड़े मशीनों का आवागन भी इसी रास्तो के सहारे खेतों तक पहुँच रहे है। फिर भी ऐसा कोई समस्या नही है जिसका समाधान नही है। जिसकी जानकारी मोहल्लेवासियों ने गांव के सरपंच गैंद लाल साहू को जानकारी भी देने की बात कही है।
वही उन्होंने घरों में लगे नल जल कनेक्शन के टोटी को ही लॉक कर दूसरे जगह से पानी भरने के लिए आदेश करते हुए अपना पल्ला झाड़ते हुए निकल गया। जबकि उस जगह पर लगभग 4 से 5 लाख की लागत से सार्वजनिक निर्माणधीन शौचालय बन कर तैयार होने जा रहा है, और उसी जगह पर पुराना हैंडपम्प लगा हुआ है। जिसका उपयोग बहुत कम ही होता है।
इस वजह से नाला मे तब्दील हुआ सी सी रोड़
इसी हैंडपंप से लगा छोटा सा नाली बना हुआ था वो भी पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गया है। जिसका समुचित व्यवस्था कर इस समस्या का समाधान करते हुए सरपंच को घरों के किनारे से नाली निर्माण कर या पाईप लाईन के माध्यम से इस समस्या से तत्काल मोहल्ले वाले को कीचड़ से सने सीसी रोड से निजात दिलाने के लिए आगे आकर पहल करना चाहिए। मीडिया के माध्यम से सरपंच से मोबाईल से संपर्क भी किया गया तो उन्होंने अपना फोन उठाना भी मुनासिब नही समझा।