वन परिक्षेत्र परसुली में आग लगाते आरोपी पकडा गया।
गरियाबंद। शनिवार 30 मार्च वन सुरक्षा भ्रमण के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी परसुली अरुण कुमार सोम को जंगल में आग लगने की गंध मिली साथ ही धुंआ दिखाई दिया , जिस पर वे पैदल जंगल की ओर धुंअे की दिशा में आगे बढे। आगे बढने पर एक व्यक्ति को भागते देखा गया , जहॉ से वह व्यक्ति भागा था वहां पर जलाउ लकडीयां ईकठ्ठी कर जंगल में आग लगाने कोशिश कर रहा था , वन कर्मियों को स्थल पर जलाऊ लकडी, माचिस, व एक सायकल मिली जिसे जप्त किया गया , रविवार 31 मार्च जांच की दिशा आगे बढाते हुये ग्राम मदनपुर में पतासाजी के दौरान पता चला की उक्त सायकल ग्राम कौंदकेरा निवासी अरण वल्द दुखुराम जाति केंवट की है।
पूछताछ में अरण केंवट ने स्वीकार किया की आग उसी के द्वारा लगायी गयी थी , वन कर्मचारीयों को अपनी ओर आता देख वह सायकल माचिस ईत्यादि मौके पर छोड़ भाग गया था। रेंजर अरुण सोम के अनुसार अभी गवाहों के बयान लेकर पंचनाम किया गया है आगे और कार्यवाही की जायेगी।