Chhattisgarh
साकार होने लगी नरवा गरवा घुरवा और बाडी योजना की अवधारणा।

गरियाबंद। राज्य की नव निर्वाचित कांग्रेस सरकार की नरवा गरवा घुरवा अउ बाडी योजना के तहत ग्राम्य स्तर पर विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्य किये जा रहे है। जनपद अंर्तगत ग्राम पंचायत पारागांव में विभिन्न शासकीय विभागों के अभिसरण से आधुनिक गौठान, नाडेप टंकी, वर्मी कंपोस्ट टंकी का निर्माण किया जा रहा है। पारागांव के गौठान स्थल पर मनरेगा के तहत गौठान का निर्माण साथ ही गौठान में गौवंश के पानी पीने के लिए कोटना व बरसात धुप से बचने स्लेब निर्माण के अतिरिक्त 3 वर्मी कंपोस्ट टंकी 3 नाडेप टंकी का निर्माण किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार क्रेडा विभाग से यहां सोलर पंप की स्थापना की जायेगी जिससे गौवंश के लिए पानी उपलब्ध होता रहे। गौठान से प्राप्त गोबर से खाद बनाया जायेगा। यहां पशुओ के लिए चारे की व्यवस्था होगी। गौठान के संचालन के लिए गांव स्तर पर ही चारागाह समिति व गौठान समिति बनायी जायेगी।
