भिलाई । चौहान प्लाजा स्थित एसबीआई बैंक के सामने निजी कंपनी के दो कर्मियों से फायरिंग करके बाइक सवार युवकों ने 9 लाख रुपए लूट लिए। घटना मंगलवार दोपहर 2.30 बजे की है। लूट की सूचना मिलते ही मौके पर छावनी टीआई और सीएसपी दल बल के साथ पहुंचे। लूटरे युवक प्लसर बाइक में सवार थे। कर्मियों से नोटों से भरा बैग छीनने के दौरान उन्होंने फायरिंग भी की। दिनदहाड़े फायरिंग और लूट की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। Post navigation छत्तीसगढ़ की राजधानी के डीजी अवस्थी का कारनामा, नगर सैनिक को दीवाल टूटने की सजा बतौर हाफ मर्डर ! ईयूएसपीपी योजना : माकपा सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।