जान जोखिम में डालकर संभावित मरीजों की जांच कर रहे हैं स्वास्थ्य कर्मी।
स्वास्थ्य विभाग के टीम ने कोरोना जांच हेतु 322 लोगों का लिया सैम्पल।
गरियाबंद (hct)। विश्व व्यापी महामारी कोविड-19 वायरस के संक्रमण से अब गांव भी अछुते नहीं रहे। इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों-दिन लगातार बढ़ती जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नवरत्न ने बताया कि विकासखंड गरियाबंद में संभावित मरीजों की जांच विकासखंड स्तरीय गठित टीम द्वारा की जा रही है। वर्तमान में लोग जहां कोरोना के नाम से भयभीत हो जाते हैं; वही इस टीम के द्वारा संभावित मरीजों के बीच पहुंचकर उनका नाक और मुंह से स्वाब सैंपल लिया जा रहा है। इनके कार्यों की सराहना सभी के द्वारा की जा रही है।
विकासखंड गरियाबंद अंतर्गत प्रवासी मजदूरों और अन्य राज्यों सें वापस आये लोगों को स्कूलों एवं पंचायतों में बनाए गए 67 क्वारेंटाईन सेंटरों में 14 दिनों के लिये क्वारंटाईन किया गया है। इन स्थानों में पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इनकी स्वास्थ्य जांच एवं कोविड-19 संक्रमण की जांच हेतु सेंपल कलेक्शन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की इस टीम में मेडिकल ऑफिसर एवं सुपरवाईजर के साथ स्थानीय ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, मितानीन एवं मेडिकल लैब टेक्नालाॅजिस्ट, फाॅर्मासिस्ट शामिल है। जो मरीजों की जांच एवं सेंपल लेने के लिये अपनी जान जोखिम में डालकर पूर्ण सावधानी से पी.पी.ई. किट का प्रयोग करते हुए कार्य करते है।
प्रतिदिन टीम द्वारा कड़कती धूप एवं भुख-प्यास की परवाह ना करते हुए अभी तक विकासखंड गरियाबंद अंतर्गत विभिन्न स्थानों में कुल 322 संभावित मरीजों का आर.टी.पी.सी.आर जांच हेतु सेंपल कलेक्शन कर एम्स एवं मेडिकल काॅलेज रायपुर भेजा जा चुका है तथा 82 संभावित मरीजों का रैपिड टेस्ट किट के द्वारा कोरोना जांच किया गया है। विकासखंड गरियाबंद में मिले दो कोरोना पाॅजीटीव मरीजों का सैंपल कलेक्शन भी इस टीम के द्वारा किया गया था। खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.बारा. और विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक शेखर सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में जांच टीम द्वारा मरीजों का फाॅर्म भरने, सेंपल लेने से लेकर उन्हे निश्चित तापमान में संग्रहित कर जांच सेंटर भेजने तक पूरी तन्मयता और सतर्कता के साथ कार्य किया जा रहा है। जांच टीम के सदस्यों में एम.एल. कश्यप बी.ई.ई.ओ., के.के. कृषाणु सुपरवाईजर, अमर सिंह वर्मा एम.एल.टी.,कमलेश यादव एम.एल.टी., रवि शंकर यादव फाॅर्मासिस्ट, विकास साहू फाॅर्मासिस्ट शामिल है।
तथ्यात्मक खबरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़िए 👇🏼
https://chat.whatsapp.com/LQbJY44mKNNJRIIb9f4JS9