युटुबर पत्रकार बन करते थे ब्लैकमेल 5 लोगों पर केस, 4 गए जेल।
यूट्यूब को बनाया अवैध कमाई का जरिया
*खैरागढ़ hct : डोंगरगढ़ के 3 युटुबर फर्जी पत्रकारों समेत 5 व्यक्तियों ने मिलकर खैरागढ़ जिले के केजऊ राम चौरे स्मृति विद्या मंदिर हाई स्कूल देवरी के संचालक को ब्लैकमेल किया व उसे झूठे मामले में फंसाने की साजिश रची थी। इस मामले में लिप्त डोंगरगढ़ के स्वयंभू पत्रकार अंबरीश टांडिया, के अलावा खैरागढ़ पुलिस ने उनके अन्य सहयोगी दीनदयाल साहू, दिनेश्वर दास वैष्णव , अनिल गोस्वामी, व हिरदे लाल साहू के विरुद्ध गैरजमानती धाराओं के साथ मामला बनाते हुए दर्ज किया था।
स्कूल संचालक सुरेश चौरे द्वारा खैरागढ़ थाने में इनकी शिकायत छ: माह पहले ही दर्ज करवाया गया था। शिकायत पत्र अनुसार अंबरीश टांडिया एवं उनके सहयोगियों के द्वारा लगातार ब्लैकमेल करके पैसों की मांग कर रहा था। पैसे नहीं देने पर स्कूल के खिलाफ भ्रामक एवं झूठी ख़बर युटुयूब पर डालकर चलाया जा रहा था।
इनके द्वारा केजऊ राम चौरे स्कुल को बेवजह बदनाम किया गया, अंततः स्कूल संचालक के द्वारा चालीस हजार रूपये इनसे तंग आकर दे भी दिया था, लेकिन आरोपियों की लालच इतनी बढ़ गयी कि स्कूल संचालक से दस लाख रूपये तक की डिमांड करने लग गए, जिससे हताश होकर स्कूल संचालक सुरेश चौरे ने खैरागढ़ थाने में लिखित शिकायत करते हुए इनके द्वारा किये जा रहे ब्लेकमेलिंग की जानकारी दी।
खैरागढ़ थाने के द्वारा कल आरोपियों का चालान पेश किया गया जहाँ पर इन सभी को खैरागढ़ न्यायलय के द्वारा जुडीसीयल रिमांड पर सलोनी जेल भेज दिया गया है।
यूट्यूब को बनाया अवैध कमाई का जरिया
शहर में कई ऐसे कथित पत्रकार हैं जो यूट्यूब पत्रकारिता की आड़ में अवैध कमाई का जरिया बना चुके हैं। ऐसे पत्रकारों से कोई भी अछूता नहीं है, जिन्हें इन फर्जी पत्रकारों ने परेशान नहीं किया हो। पत्रकारिता को इनके द्वारा बदनाम किया जा रहा था। लोगों से अवैध वसूली कर रहे यह लोग पत्रकारिता के स्तर को निम्न करने में लगे हुए हैं, जिसका खामियाजा सही और प्रोफेशनल पत्रकार भुगत रहे थे।
fantɑstic issues altogethеr, you simply won a emblem new reader.
What may уou recommend in гegards to youг submit that yⲟu just made a few days in the past?
Any sure?