ChhattisgarhCrimeUncategorized
कुल्हाड़ी घाट जंगल में हुये अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी।

पुराना विवाद बना हत्या का कारण।
गरियाबंद। कुल्हाड़ी घाट के सरपंच बनसिंग सोरी के जरिये 29 मार्च पुलिस को सुचना मिली की ग्राम पंचायत कुल्हाड़ी घाट के आश्रित ग्राम भाताडिग्गी के जंगल में रसिया नाला के समीप एक अज्ञात लाश जली पडी है। सूचना पर पुलिस ने रसिया नाला पहुंतकर पंचानों के समक्ष अज्ञात लाश की पंचनामा कार्यवाही की, पंचनामें के दौरान ही पंचान उदेराम सोरी द्वारा मृतक के शव को देखकर अपने छोटे भाई सुकदेव सोरी पिता अधिराम सोरी उम्र लगभग 33 वर्ष के रुप में पहचान किया गया।

पुलिस ने पुनीत राम सोरी व जयकुमार दोनो सगे भाईयों को हिरासत में लेकर प्रारंभिक पुछताछ की, किंतु दोनो भाई पुलिस को गुमराह करते रहे। कडाई से की गई पुछताछ में दोनो आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते बताया की होली के ही दिन पुरानी रंजिश के चलते दोनो ने सुकदेव के साथ मारपीट की व उसके ही गमछे से गला दबाकर हत्या कर उसकी लाश कुल्हाड़ी घाट रसिया नाला जंगल में ले जाकर साक्ष्य छुपाने व मृतक की पहचान छुपाने की नीयत से लाश को जलाकर वही छोडकर भाग गये थे।



