गरियाबंद। लो वोल्टेज और शराब की बढी कीमत कांग्रेस के लिये मुसीबतों का पहाड साबित न हो जाए। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार धनेन्द्र साहू प्रचार प्रसार जनसम्पर्क में भाजपा प्रत्याशी चून्नी लाल साहू से आगे चल रहे हैं।
धनेन्द्र साहू सीधे सरल मिलनसार नेता के रूप में जाने पहचाने जाते हैं। धनेन्द्र साहू को राजनीति का लंबा अनुभव भी है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का बिजली बिल हाफ के चुनावी घोषणा पत्र से आम जनता बेहद खुश थी, किंतु बिजली बिल हाफ के बजाए, अब बिजली ही हाफ मिलने लगी है ! बिल हाफ की खुशी, अब मायूसी में बदल रही है। आम जनता और किसानों में मायूसी के साथ-साथ आक्रोश पनप रहा है। लो वोल्टेज के चलते रबी फसल सूखने लगी है। गेहूं की फसल बर्बाद होने के कारण किसानों के चेहरे मुरझा गये है, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में समय बे-समय अघोषित बिजली कटौती, लो वोल्टेज से किसानों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारी नाराजगी है, वही दूसरी ओर प्रदेश सरकार ने पचास शराब दुकानें बंद करने की बात कही थी, दुकाने बंद तो नही हुयी, उल्टा शराब की बढी कीमत से मदिरा प्रेमियों में नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है की कर्ज माफी की वसूली सरकार शराब की कीमत बढाकर कर रही है। बिजली की आंख मिचौली लो वोल्टेज और शराब की बढी कीमत कही कांग्रेस के लिये मुसीबतों का पहाड ना साबित हो जाए। वैसे भी महासमुंद से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी धनेन्द्र साहु महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के मतदाता नही है। दूसरी बात ये की धनेन्द्र साहु ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बागी प्रत्याशीयो को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलावाकर कांग्रेस के पक्ष में काम करने के लिए राजी करवाया। अब इस बात से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशीयो एवं समर्थकों में नाराजगी हो सकती है।