Chhattisgarh
शराब की बढी कीमत और बिजली की अघोषित कटौती कांग्रेस के लिये मुसीबत न बन जाए।

Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

लोगों का कहना है की कर्ज माफी की वसूली सरकार शराब की कीमत बढाकर कर रही है। बिजली की आंख मिचौली लो वोल्टेज और शराब की बढी कीमत कही कांग्रेस के लिये मुसीबतों का पहाड ना साबित हो जाए।
वैसे भी महासमुंद से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी धनेन्द्र साहु महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के मतदाता नही है। दूसरी बात ये की धनेन्द्र साहु ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बागी प्रत्याशीयो को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलावाकर कांग्रेस के पक्ष में काम करने के लिए राजी करवाया। अब इस बात से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशीयो एवं समर्थकों में नाराजगी हो सकती है।You cannot copy content of this page