जबलपुर के कुगवां में सिर पर पत्थर पटकर युवक की हत्या, मिले कई अहम सुराग
मध्य प्रदेश के जबलपुर में कुगवां के पास हुए हत्याकांड के आरोपित तक पुलिस पहुंचने का रास्ता खोज रही है। हमलावरों ने किस कारण से अंजाम दिया है। लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अभी कुछ कह नहीं सकते, खुलासा होने वक्त लगेगा।

HIGHLIGHTS
- शरीर में अन्य जगहों पर चोट के निशान हैं।
- अंधी हत्या की गुत्थी उलझाने में जुटी पुलिस।
- पीएम के लिए मेडिकल भेज दिया है शव।
जबलपुर(Jabalpur Crime)। कुगवां गांव के पास मंगलवार की शाम एक युवक की सिर पर पत्थर पटकर अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर ली है। पुलिस दल ने मौके पर साक्ष्य बटोरे हैं और पीएम के लिए मेडिकल भेज दिया है। पुलिस इस प्रकरण में गांववालों से पूछताछ कर संदिग्धों के सुराग बटोर रही है।
खून से सना हुआ पत्थर भी मिला
संजीवनी नगर थाना प्रभारी अंजलि उदेनिया ने बताया कि कुगवां गांव के पास शाहीनाका निवासी राहुल पटेल की क्षत-विक्षत लाश मिली है। लाश का सिर कुचला हुआ था। शरीर में अन्य जगहों पर चोट के निशान थे। राहुल के शव के पास ही खून से सना हुआ पत्थर भी मिला।
घटनास्थल किया सील
पुलिस ने बताया कि मंगलवार की शाम अंधेरा होने की वजह से पुलिस की एफएसएल टीम ने साक्ष्य बटोरे हैं और बारीक जांच के लिए घटनास्थल को सील कर दिया है ताकि साक्ष्य न मिटें।
संदेहियों से पूछताछ
पुलिस दल संदेहियों से पूछताछ कर रही है। देर रात मृतक के परिजनों से भी पूछताछ कर यह पतासाजी की जा रही है कि मृतक से किसी से रंजिश तो नहीं थी? युवक कुगवां गांव क्यों गया था?