ChhattisgarhPolitics
तय है कांग्रेस की सरकार…, दिग्गजों का दिल्ली में जमावड़ा।
छत्तीसगढ़ में चुनाव के बाद शनै: शनै: धुंध की परतें छंटने लगी है। जनमत है कि 15 बछर भाजपा सरकार के विदाई की बेला आ चुकी है और इसका अनुमान स्वयं भाजपा के दिग्गजों को भी हो चुका है। एक तरफ चला-चली की बेला ने दिग्गजों को मायूस कर रखा है तो वहीं दूसरी तरफ वनवास समाप्ति के बाद राजतिलक की जश्न का माहौल बन चुका है।

गरीब बादशाहों ने पाँच बरस के लिए अपने शहजादों का चयन कर उनके किस्मत का ताला लगा चुके हैं। इशारा है; “बदलाव का,” संकेत को समझ चुके युवा भारत के नेतृत्वकर्ता ने आगे की रणनीति को अंजाम देने कांग्रेसी दिग्गजों को चाय पीने दिल्ली बुलाया है।




