Crime
Bhopal News: न्यूड वीडियो कॉल कर बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर साढ़े छह लाख रुपये हड़पे
फरियादी अधेड़ शख्स के पास अनजान युवती ने वीडियो कॉल कर अश्लीलता का प्रदर्शन किया और चुपके से रिकॉर्डिंग कर ली। इसका वीडियो वायरल करने और पुलिस में शिकायत की धमकी देकर फरियादी से विभिन्न खातों में लगभग साढ़े छह लाख रुपये जमा करवा लिए। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

HIGHLIGHTS
- फरियादी शख्स एक निजी कारखाने में काम करता हे।
- भोपाल के अलावा पंजाब के खातों में भी जमा कराई गई थी रकम।
- क्राइम ब्रांच पुलिस ने की कार्रवाई। एक आरोपित गिरफ्तार।
भोपाल Bhopal Crime News: मैदा मिल में काम करने वाले 56 साल के व्यक्ति को न्यूड वीडियो कॉल कर उसकी रिकॉर्डिंग कर ली। इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर उससे साढ़े छह रुपये हड़प लिए गए। शिकायत मिलने पर क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर इस मामले से संबंधित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
ऐसे फंसाया जाल में
क्राइम ब्रांच थाना पुलिस के मुताबिक 56 वर्षीय शख्स मैदा मिल में काम करते हैं। उन्होंने 13 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें उन्होंने बताया कि आठ अगस्त को उनके मोबाइल फोन पर एक वीडियो कॉल आया था। फोन रिसीव करते ही अनजान युवती ने अश्लीलता का प्रदर्शन करते हुए उसका वीडियो बना लिया।
उसके बाद उनके पास एक अनजान शख्स ने फोन किया, जिसने उनसे कहा कि वह अश्लील वीडियो चैट करते हैं, जिसकी रिकॉर्डिंग उसके पास है। उसने वीडियो वायरल करने और पुलिस में शिकायत करने की धमकी देते हुए उससे साढ़े छह लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा लिए। राशि भोपाल के अलावा पंजाब के खातों में ट्रांसफर कराई गई थी।
शिकायत की जांच करने के बाद पुलिस ने शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन के पास एक निजी बैंक में रिलेशन अधिकारी के पद पर पदस्थ आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि आसिफ ने ही गिरोह के लोगों को उन खातों की जानकारी दी थी, जिनमें रुपये ट्रांसफर हुए हैं। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है।