ChhattisgarhCrime
वन्यप्राणी के फेर में वनरक्षक हुआ शिकार ! आरोपी हुआ गिरफ्तार।
रायपुर। 29 मार्च को बारनवापारा के अभ्यारण्य में बारनवापारा अभ्यारण्य में तीर कमान से फारेस्ट गार्ड को हमला करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी का नाम देव कमार है। आरोपी, पिथौरा थाना क्षेत्र के कमार डेरा का रहने वाला है।


जिन्हें पकड़ने की कोशिश में वनकर्मी लुकते-छिपते जा रहे थे। झाड़ियों के बीच से पैरों की आहट पाकर एक शिकारी ने एक पेड़ के पीछे छुपकर वनरक्षक योगेश्वर सोनवानी को तीर कमान से वार कर दिया और जब तीर वनरक्षक को लगने का आभास हुआ तो मौके से भाग खड़े हुए थे।



