सीआरपीएफ जवान के साथ गोहद में जहरखुरानी
मुरैना जिले के जौरा रिठौरा निवासी सुंदर सिंह सीआरपीएफ में जवान हैं। शनिवार को ट्रेन क्रमांक 01888 मेमू में इटावा से ग्वालियर के लिए सवार हुए। उनके साथ दो और लड़के भी ट्रेन में सवार हुए। युवकों ने समोसा खाने के बाद अपने बैग से पानी की बोतल निकाली। पहले स्वयं पानी पिया और उसके बाद सुंदर सिंह को आफर किया। सुंदर सिंह ने बोतल से पानी पी लिया।

HIGHLIGHTS
- बेहोशी की हालत में स्वजनों ने ट्रेन से उतारा जवान को
- पानी की बोतल में दिया था आरोपितों ने जहर
- मोबाइल व 25 हजार का सामान हुआ चोरी
ग्वालियर: ट्रेनों में सक्रिय जहरखुरानी गिरोह ने सीआरपीएफ के एक जवान को अपना शिकार बना लिया। बेहोशी की हालत में जवान को शनिवार को उसके स्वजनों ने ट्रेन से उतारा था और तबियत खराब समझकर अस्पताल में भर्ती करा दिया। रविवार को जब जवान को होश आया, तो उसने अपने साथ हुई जहरखुरानी की बात स्वजनों को बताई और जीआरपी नैरोगेज थाने में मामला दर्ज कराया।
मुरैना जिले के जौरा रिठौरा निवासी सुंदर सिंह सीआरपीएफ में जवान हैं। शनिवार को ट्रेन क्रमांक 01888 मेमू में इटावा से ग्वालियर के लिए सवार हुए। उनके साथ दो और लड़के भी ट्रेन में सवार हुए। ट्रेन जब गोहद रोड स्टेशन पहुंची, तो सुंदर सिंह समोसे लेने के लिए उतरे। स्टेशन से उन्होंने दो समोसे खरीदे। एक स्वयं उन्होंने स्वयं खाया और दूसरा उन युवकों को आफर किया। युवकों ने समोसा खाने के बाद अपने बैग से पानी की बोतल निकाली। पहले स्वयं पानी पिया और उसके बाद सुंदर सिंह को आफर किया। सुंदर सिंह ने बोतल से पानी पी लिया।
थोड़ी ही देर बाद उन्हें नींद आने लगी और वे बेहोश हो गए। इसी बीच युवक उनका सामान लेकर रफूचक्कर हो गए। ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर उनका साला उन्हें लेने के लिए आया। कई काल करने के बाद भी जब सुंदर सिंह का फोन नहीं उठा, तो उसने सभी बोगियां चेक की।
एक कोच में सुंदर बेहोशी की हालत में मिले। तबियत खराब समझकर जीआरपी की मदद से इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। रविवार को होश आने पर सुंदर सिंह ने आपबीती बताई, जिसके बाद जीआरपी थाने में एफआइआर दर्ज कराई। इसमें उन्होंने मोबाइल, कैंटीन से लाए सामान सहित 25 हजार का माल चोरी होना बताया है।