रायपुर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार व विदेशी मदिरा जब्त…
आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध मदिरा परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार, 12.6 बल्क लीटर विदेशी व्हिस्की जब्त। रायपुर की रिंग रोड पर दबिश, सचिव सह आयुक्त आर. संगीता एवं कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर हुई कार्रवाई। गुप्त सूचना पर टीम हुई सक्रिय।

रायपुर hct : आबकारी विभाग रायपुर ने शनिवार को रिंग रोड नंबर-01 रायपुरा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से विदेशी मदिरा का परिवहन कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। विभाग ने 12.6 बल्क लीटर विदेशी व्हिस्की जब्त की, जो 70 नग पाव जम्मू स्पेशल व्हिस्की के रूप में वाहन से बरामद हुई।
यह कार्रवाई सचिव सह आबकारी आयुक्त सुश्री आर. संगीता तथा कलेक्टर रायपुर श्री गौरव सिंह के निर्देश पर और प्रभारी उपायुक्त आबकारी रायपुर श्री राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में की गई। विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति रिंग रोड के रास्ते अवैध शराब का परिवहन कर रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद टीम को तत्काल रवाना किया गया और संदिग्ध वाहन की घेराबंदी की गई।
रिंग रोड नंबर 01 पर रोका गया संदिग्ध वाहन
रायपुरा स्थित रिंग रोड नंबर 01 पर संदिग्ध वाहन को रोककर जांच की गई। तलाशी के दौरान वाहन में रखे बैग से 70 पाव विदेशी मदिरा जम्मू स्पेशल व्हिस्की बरामद हुई। मौके पर पूछताछ करने पर वाहन चालक की पहचान तौफिक शेख के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में आरोपी के पास शराब परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।
मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार और वाहन जब्त
आबकारी टीम ने मौके पर ही मदिरा जब्त कर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया। आरोपी तौफिक शेख को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। साथ ही, मदिरा परिवहन में प्रयुक्त दुपहिया वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
सहायक आबकारी अधिकारी जेबा खान के नेतृत्व में कार्रवाई
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुश्री जेबा खान ने किया। टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री रविशंकर पैकरा और आबकारी आरक्षक श्री रविन्द्र देवांगन का विशेष योगदान रहा। अधिकारियों ने बताया कि विभाग आगे भी इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रखेगा, ताकि त्योहारों के दौरान अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाया जा सके।
अवैध मदिरा पर लगातार निगरानी अभियान
विभागीय सूत्रों के अनुसार, अवैध मदिरा व्यापार के खिलाफ यह कार्रवाई राज्य सरकार की ‘शराब मुक्त परिवेश’ नीति के अनुरूप की गई है। रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी लगातार विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अवैध शराब विक्रय, परिवहन और खपत पर रोक लगाई जा सके।
आम जनता से सहयोग की अपील
रायपुर जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगामी दिनों में रात्रि चौकियों और मार्गों पर निगरानी और अधिक कड़ी की जाएगी। अवैध रूप से मदिरा परिवहन या विक्रय में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
विभागीय अधिकारियों ने नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध शराब बिक्री या परिवहन की जानकारी मिले तो तत्काल इसकी सूचना विभाग या पुलिस को दें।





