ChhattisgarhCorruption
“कौशल विकास के नाम पर धांधली” बनेगी जांच कमेटी, कांग्रेसी कर रहे है जमकर विरोध।

गरियाबंद। जिले में कौशल विकास के नाम पर किये गये भ्रष्टाचार को लेकर युवा कांग्रेसी अब जमकर विरोध कर रहे हैं। इस संबध में स्थानीय कांग्रेस नेता सफीक खान, असंगठित कामगार मजदुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेश मानिकपुरी, मैनपुर के कमार नेता पीलेश्वर सोरी आदि ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री रुद्र गुरु से शिकायत की है। सुरेश मानिकपुरी के अनुसार असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे से भी मिलकर इस मामले मे विस्तृत चर्चा की गई है।
