ChhattisgarhCrime
बिग ब्रेकिंग : दिन-दहाड़े चाकूबाजी कर बेखौफ आतंक मचाने वाले युवक पुलिस गिरफ्तार से फरार ! मौका-ए-वारदात का देखिए वीडियो
रायपुर। राजधानी रायपुर में गोलीबारी-चाकूबाजी आम होते जा रही है। पुलिस का भय तो सिर्फ शरीफों को होता है गुंडे-मवाली, चोर-पॉकेटमार तो उसके हितैषी होते हैं और पुलिस उसके संरक्षक।
राजधानी के सबसे व्यस्ततम हाईवे, पचपेड़ी नाका के पास एक मोहल्ला है, धरम नगर से लगे हुए गंगानगर हरिभूमि के पीछे के युवकों द्वारा किसी बात पर एक युवक खुलेआम चाकूबाजी करते हुए वीडियो में नजर आ रहा है : –
आसपास खड़े कुछ लोग उक्त घटना की वीडियो भी बना रहे हैं मगर। खैर, चाकू लेकर घटना को अंजाम देने वाला युवक का नाम प्रतीक भलधरे है; और यह घटना कल दिनांक 11/12/2018 की दोपहर 3 से 4 बजे के बीच का है।
जब सारा प्रदेश चुनाव परिणाम के रंग में सराबोर हो रहा था उस वक्त कोई नवयुवक खून से सराबोर होने जा रहा था! मगर आश्चर्य कि अभी तक संबंधित थाना टिकरापारा से कोई सुध नहीं लिया गया ?
*गोपाल पाठक।