Chhattisgarh
बिग ब्रेकिंग : “हिट एंड रन” केस में जूदेव के भतीजे बरी !
जशपुर। हिट एंड रन केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव के बढ़े भाई के बेटे और कुमार साहब के नाम से प्रसिद्ध विक्रमादित्य सिंह जूदेव प्रथम श्रेणी न्यायकी दंडाधिकारी जशपुर की कोर्ट से बरी हो गये है।
मामला अप्रैल 2015 का है जब एक स्कूल संचालक (विशेश्वर गुप्ता) के *परिजनों ने जशपुर नगर थाने में जूदेव के खिलाफ मामला दर्ज कराया था कि उन्होंने अपनी पजेरो कार से गुप्ता को टक्कर मार दिया।
*सही नाम बरमेश्वर गुप्ता है रिपोर्ट करने वाले का
जूदेव के समर्थक इसे राजनीतिक साजिश बताते रहे हैं, तो वही इनके आलोचक इसे सामंती अत्याचार का प्रतीक निरूपित करते रहे। विदित हो कि विक्रमादित्य के बढे भाई रणविजय सिंह जूदेव राज्यसभा सांसद हैं।