रोजी रोटी की समस्या : पान विक्रेताओं ने की दुकान खोलने की मांग।
गरियाबंद। नगर के प्रमुख पान विक्रेताओं ने जिला प्रशासन से दुकान खोलने की मांग रखी है। पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन के नेतृत्व में आज नगर के पान दुकानों के संचालक, अनुविभागीय अधिकारी (रा) गरियाबंद निर्भय साहू के समक्ष पहुंचे और उन्हें अपनी मांग रखते हुए आवेदन सौंपा।
पान विक्रेता संतराम विश्वकर्मा, मनोज देवांगन, नटवर सिन्हा, रामेश्वर पटेल, धर्मेंद्र साहू, महेश साहू, त्रिलोक साहू, संदीप उपाध्याय, हुमेश्वर देवांगन आदि के अनुसार पिछली 22 मार्च से लगातार उनकी दुकान बंद है; जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इनमें से लगभग सभी पान दुकान का संचालन कर जीवन यापन करते हैं, लगातार लॉक डाउन की वजह से अब इनका पारिवारिक भरण पोषण प्रभावित हो रहा है। अनेक लोगों को दुकान का किराया देना और बिजली बिल का भुगतान करना भी भारी पड़ रहा है। इस विषय पर कलेक्टर गरियाबंद की ओर भी ज्ञापन प्रेषित किया गया है।
तथ्यात्मक खबरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़िए 👇🏼
https://chat.whatsapp.com/BcdmhaEmskn7GETW6PTXzt