लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने गांव-प्रदेश की ओर लौट रहे हैं, ऐसे में लॉक डाउन का चौथा चरण आवश्यक : रूपसिंग साहू
गरियाबंद (hct)। जिले के सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता व कार्यकारिणी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग रूपसिंग साहू के अनुसार लाकडाउन को बढ़ाकर चौथे चरण में ले जाना अत्यंत जरूरी हो गया था, क्योंकि देश में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में अब राज्यों एवं प्रशासन की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और साथ ही संक्रमण के फैलाव व खतरे को देखते हुये लाकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने के फैसले पर हैरानी नहीं होनी चाहिए। विस्तारित लॉक डाउन में और अधिक छूट दी जा रही है इसलिए सरकारों और उनकी विभिन्न एजेंसियों के साथ-साथ आम लोगों को इसके प्रति सतर्क रहना होगा, कोरोनावायरस संक्रमण फैलने ना पाए इसका खतरा इसलिए है क्योंकि एक तो लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने गांव व राज्य लौट रहे हैं और दूसरे तमाम तरह की छूट की चलते लॉक डाउन के चौथे चरण में कामकाज के सिलसिले में अन्य लोगों की भी आवाजाही बढ़ेगी, आवाजाही को आसान करना समय की मांग एवं जनता की मांग है, क्योंकि उसके बगैर आर्थिक व्यापारिक गतिविधियों को बल मिलने वाला नहीं हैl
इस गतिविधि को बल देना इसलिए आवश्यक है क्योंकि इसके अभाव में अर्थव्यवस्था का नुकसान बढ़ने के साथ साथ रोजी-रोटी की समस्या गंभीर रूप ले सकती है। यह सर्वथा उचित और स्वागत योग्य है की लॉकडाउन के चौथे चरण में कई तरह के कारोबारी गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति देने के साथ ही बसों के संचालन को भी हरी झंडी दे दी गई है। हालांकि रेल और हवाई यात्रा के साथ मेट्रो सेवा पर प्रतिबंध जारी रहेगा लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बसों के संचालन अनुमति से एक बड़ी हद तक आवाजाही को बल मिलेगा क्योंकि बसों का एक से दूसरे राज्य में संचालन संबंधित राज्य सरकार एवं प्रशासन की सहमति से ही हो सकेगा इसलिए राज्य सरकारों को नियमों में शिथिलता करना होगा ये ठीक नहीं है आवाजाही के मामले में भिन्न-भिन्न राज्य अलग-अलग रवैया अपनाएंगे इससे ना केवल आवागमन बाधित होगा बल्कि लोगों के बीच भ्रम भी है की इसके नतीजे में कारोबारी गतिविधियों गति देने में मुश्किल आएगी और किसी के भी हित में नहीं होगा। आज की जरूरत यही है कि कारोबारी गतिविधि तेज हो इससे ना केवल संकट में फंसी अर्थव्यवस्था को सहारा मिलेगा बल्कि आम आदमी की समस्याओं का भी समाधान होगा लॉकडाउन के चौथे चरण में रेड, ऑरेंज, ग्रीन जोन निर्धारण करने का अधिकार प्रशासन राज्यों को दिया जा रहा है। जो उनकी भी मांगी थी उन्हें अपने इस अधिकार का इस्तेमाल इस तरह करना होगा जिससे लगाम संक्रमण पर लगे ना की आवाजाही कारोबारी गतिविधि पर वास्तव में इसे ही कोरोनावायरस के साथ जीवन जीने लायक माहौल बनेगा इस माहौल के निर्माण में आम लोगों की महती भूमिका होगी उन्होंने यह ध्यान रखना होगा लॉक डाउन के चौथे चरण में तमाम तरह के छूट मिलने के साथ ही एक दूसरे से शारीरिक दूर बनाए रखने और सेहत के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता बढ़ गई है तथा मास्क लगाना अनिवार्य रूप से नियमित उपयोग करें साबुन से हाथ धोते रहे आंख नाक मुंह को बार-बार ना छुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें विपरीत परिस्थिति में इस कठिन घड़ी में हमारे चिकित्सा कर्मी पुलिस कर्मी सफाई कर्मी भूमिका बेहद अहम हो गई है जो कि इस संकट के समय कोरोनावायरस से सीधा टक्कर ले रहे हैं और हमें सुरक्षित रख रहे हैं कोरोना को हराने के लिए डॉक्टर के साथ हमारे पुलिस के जवान एक योद्धा की तरह मैदान में डटे हुए हैं जो अपनी सुरक्षा की चिंता किए बिना ड्यूटी कर लोगों से अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं आज ही हमारे सफाई मित्र सफाई कर्मचारी कोरोना को हराने लगातार युद्धस्तर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर रहे हैं श्री साहू ने आगे कहा हमारे देश के प्रत्येक कर्मवीर स्वास्थ्य कर्मी पुलिसकर्मी एवं सफाई कर्मी को उनके निस्वार्थ सेवा भाव के लिए हमें उन्हें तहे दिल से सैल्यूट करते हैं उन्होंने प्रदेश से कहा है कि कोरोना वायरस को हराने के लिए आप अपने घरों में ही रहे क्योंकि आप सुरक्षित रहेंगे देश सुरक्षित रहेगा। समाज सुरक्षित रहेगा परिवार सुरक्षित रहेगा कोरोना को हराना है, तो आप अपने घर में ही रहे राज्य सरकार व केंद्र सरकार की गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करेंने का आग्रह किया है।
तथ्यात्मक खबरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़िए 👇🏼
https://chat.whatsapp.com/BcdmhaEmskn7GETW6PTXzt