ChhattisgarhPolitics
मतदान केंद्र में पूजा पाठ करके बुरे फंसे भाजपा…! देखिये EXCLUSIVE VIDEO
परिवर्तन की लहर से भाजपा इतनी दहशत में हैं कि उनके मंत्रिमंडल के लोगो को मतदान केंद्र में जाकर पूजा-पाठ और ईव्हीएम मशीन को मनाने की खातिर के वोट उन्हीं के पक्ष में गिरे मतदान केंद्र की चौखट में नारियल भी फोड़ना पड़ सकता है यह किसी ने कल्पना भी नहीं किया होगा !
- मतदान केंद्र में पूजा पाठ करके बुरे फंसे भाजपा के ये मंत्री….
- चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब….,
- मतदान केंद्र में वोटिंग से पहले मंत्रीजी ने की परिक्रमा और पूजा, नारियल भी फोड़ा था…
बेमेतरा। मतदान केंद्र में पूजा-पाठ करने के मामले भाजपा के एक मंत्री बुरे फंस गये हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दयालदास बघेल को नोटिस जारी कर दिया गया है। दरअसल कल वोटिंग के पहले दयालदास बघेल ने मतदान केंद्र में जाकर अगरबत्ती जलाकर पूजा-पाठ किया था और मतदान केंद्र के बाहर नारियल भी फोड़ा था। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र की परिक्रमा की और ईवीएम में टीका भी लगाया ।
देखिए Exclusive video :
https://youtu.be/KgYva8ipn5c
ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस पर संज्ञान लिया है । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए रिटर्निंग अफसर को नोटिस जारी कर जवाब मांगने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी दयालदास बघेल अगरबत्ती जलाकर मतदान केंद्र पहुंचे। बात यही खत्म नहीं हुई। अगरबत्ती जलाकर पूरे बूथ का चक्कर काटा। फिर इवीएम मशीन को बकायदा प्रणाम किया। इसके बाद मतदान केंद्र के बाहर नारियल तोड़ा। तब जाकर उन्होंने वोट डाला। यह सब करते हुए उनके साथ मतदान केंद्र में बड़ी संख्या में समर्थक भी पहुंचे थे। जिस पर पीठासीन अधिकारी ने कोई भी आपत्ति दर्ज नहीं कराई।
इस मामले में बूथ में मौजूद पीठासीन अधिकारी पर भी गाज गिर सकती है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कहा है कि : – “ये मामला आज ही संज्ञान में आया है, रिटर्निंग अफसर को निर्देशित किया गया है कि वो नोटिस जारी करें और नोटिस के बाद जो भी जवाब आयेगा उसके बाद कार्रवाई की जायेगी”
Thank you ever so for you post.Much thanks again.https://trelviagra.com/
Thanks so much for the post.Really thank you! Keep writing.generic viagra over counter