कोरोना वायरस की जांच हेतु रेंडम सैम्पल कलेक्शन शुरू।
गरियाबंद। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए इसकी जांच हेतु रेंडम सैम्पल कलेक्शन का कार्य शुरू हो गया है। समुदाय में इसकी संक्रमण की संभावना को देखते हुए जल्द से जल्द कोरोना संक्रमित मरीजों की खोज के लिए संभावित स्थानों में तेजी से सामुदायिक सर्वे कार्य और रेंडम सैम्पल कलेक्शन का कार्य शुरू कर दिया गया हैै।
छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य सचिव के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के परिपालन में कम्युुनिटी सर्विलेंस तथा रेंडम सेम्पल के संबंध में मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. एन.आर. नवरत्न ने जानकारी देते हुए बताया कि इस काम में तेजी लाने के लिए सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। प्रथम चरण में जिले में कोरोना महामारी के फैलाव की रोकथाम के लिए पिछलें डेढ़ माह की अवधि में विदेश या अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों और उनके सीधे सम्पर्क में आये परिजनों या अन्य संभावित व्यक्तियों का कोरोना सेम्पल टेस्ट किया गया, जो लगभग पूर्ण हो चुका है। सभी की रिपोर्ट ऋणात्मक प्राप्त हुआ है। इसके बाद अब टेस्टिंग के दूसरे चरण में होम क्वारंटाइन किये गये लोगों के साथ ही कम्युनिटी सर्विलेंस के तहत धार्मिक स्थानों पर निवासरत् लोगों और हाॅट स्पाट क्षेत्रों से आने वाले संभावितों की रेंडम सेम्पल लेकर कोरोना की जांच की जावेगी। आस-पास के क्षेत्र में एक्टिव कम्युनिटी सर्विलेंस के तहत सर्दी-खासी, बुखार साॅस लेने में तकलीफ के लक्षण हो उनका रेंडम आधार पर सेम्पल लिया जावेगा। इसके अलावा अस्थायी लेबर कैम्प, माइग्रेंट कैम्प, सैल्टर में निवासरत् व्यक्तियों का, अस्पताल में संचालित फिवर क्लिीनिक और ओपीडी में आने वाले सभावित मरीजों का सेम्पल संग्राहित कर जांच हेतु लैब भेजा जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. एन.आर. नवरत्न एवं जिला नोडल अधिकारी (आईडीएसपी) एवं कोरोना महामारी नोडल अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र धु्रव के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. रीनालक्ष्मी, जिला डाटा प्रबंधक (आईडीएसपी) लम्बोदर महतो, लैब टेक्नीशियन संतोष साहु, के साथ गरियाबंद जिले का पूरा स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए कार्य कर रही है।
https://chat.whatsapp.com/LlQ2AGOSfSQI90mtErEfLQ