ChhattisgarhPolitics
कोई भी बटन दबाने से ईवीएम मशीन से निकल रहा है भाजपा का पर्चा ! मतदाताओं में हंगामा शुरू।
राजधानी। सोशल मीडिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ के 72 विधानसभा सीटों में हजारों स्थानों से ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायतें सामने आ रही है।
रायगढ़ जिला में सबसे ज्यादा प्रतिष्ठापूर्ण सीट खरसिया में जिसमे साम-दाम, दंड-भेद के तहत सत्तारूढ़ दल के द्वारा एक प्रशासनिक अधिकारी को चुनाव लड़ाया जा रहा है, के तो लगभग 7 से 10 पोलिंग बूथों में अनेक स्थान जिसमें भातपुर, में 6-7 दफे मशीन में खराबी आने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं सूचना मिली है कि कोटा विधानसभा में 41 वोटिंग मशीन खराब है।
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के नवागांव गजरी और समनापुर वी वी पैट में केवल बीजेपी का परिचय दिखाई दे रहा है इसके चलते मतदाताओं ने हंगामा शुरू कर दिया है।
दरअसल ईवीएम मशीन में कोई भी प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाने से भाजपा के कमल छाप चुनाव चिन्ह का परिचय निकल रहा है बताया जा रहा है कि समनापुर मैं इस तरह की शिकायतें आई है इसके अलावा कुंडा के 85 व 87 पोलिंग बूथ पर भी ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी बताई जा रही है।
देखिये वीडियो में:-