तालाब मे मछली पकड रहे लोगो मे संक्रमण का खतरा।
इस गांव मे 14 लोगो को होम आईसोलेशन मे रखा गया है।
सारंगढ़। विकास खण्ड सारंगढ़ के ग्राम पंचायात खुड़ूभाठा तथा बरतुन्गा मे महामारी कोरोना वायरस को गम्भीरता से नही लिया जा रहा है। एक तरफ जहां शासन प्रशासन इस महामारी से लड़ने के लिए लोगो को जागरूक कर रही है, वही खुड़ू भाठा पंचायत के लोग सरपंच से अनुमति लेकर तालाब में मछली पकडते नजर आ रहे है।
ज्ञात हो सरपंच स्वयं निगरानी दल का जिम्मेदार होता है। यहां पर यह भी बताना जरुरी है की इस गांव के 14 लोगो को शासन के होम क्वारिटीन के तहत निगरानी मे रखा है।
गांव से प्राप्त जानकारी के अनुसार संक्रमित राज्य उड़ीसा से आये हुए लोग भी तालाब मे मछली पकड़ने के लिए उतरे थे, ऐसी स्तिथि मे सरपंच तथा निगरानी दल पर सवाल उठना लाजमी है। तालाब मे मछली पकड रहे लोगो मे ज्यादातर बच्चे और बुढे नजर आ रहे हैं जबकी विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देष अनुसार बच्चे और बुढे लोगो मे कोविड 19 वायरस का संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है।
सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत खुडू भाठा मे पी डी एस दुकान के राशन वितरण के समय भी सोशल डिस्टेंस नियम का भी पालन नही किया जाता। साथ ही हितग्राहीयो को शासन के निर्देष से भी कम मात्रा मे राशन सामग्री दिया जाता है।
https://chat.whatsapp.com/LG7AnYeyxJnCNvRAdKB1bH