प्रकाश चंद रोहरा, अध्यक्ष : चेंबर ऑफ़ कॉमर्स, गरियाबंद की सराहनीय पहल।

किरीट ठक्कर

गरियाबंद (hct)। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स, गरियाबंद द्वारा एक और सराहनीय पहल की गई है। दिनांक 28 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय विपदा, कोरोना वायरस से जूझ रहे जिला गरियाबंद के 100 से अधिक जरूरतमंदो को नि:शुल्क राशन का वितरण करने का बीड़ा उठाया गया है, उसे बीते अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं कि चेंबर ऑफ़ कॉमर्स, गरियाबंद के अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा के द्वारा एक और सराहनीय और काबिल-ए-तारीफ पहल की जानकारी मिली है।

जैसा कि यह सर्वविदित है कि समूचा देश वैश्विक महामारी (कोरोना वायरस) के प्रकोप से जूझ रहा है और देश में एहतियातन सुरक्षा की दृष्टि से माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है, ऐसी स्थिति में विभिन्न संगठनों के माध्यम से जितना ज्यादा हो सकता है सरकार के साथ मदद के लिए कंधे से कन्धा मिलकर सहयोग करने को आगे आ रहे हैं।

प्रकाश चंद रोहरा, अध्यक्ष,छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स, गरियाबंद।

अपनी चार पहिया वाहन इको, पुलिस विभाग की सहयोग के लिए सौंपा।

जिला गरियाबंद के सेवाभावी व्यवसायी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा ने जिले के पुलिस थाना गरियाबंद में एक लिखित पत्र में यह लिखकर कि देश में व्याप्त कोरोना वायरस की आपदा के दृष्टिगत आम जनता व पुलिस विभाग की सहयोग के लिए अपनी चार पहिया वाहन इको; को दिनांक 29 मार्च से एक सप्ताह के लिए उसकी चाबी के थाना प्रभारी आर के साहू के हाथों सौंप दी है। उनके इस निर्णय का स्वागत करते हुए थाना प्रभारी आर के साहू ने उन्हें बधाई दिया है।

थाना प्रभारी आर के साहू को अपने वाहन की चाबी सौंपते प्रकाश चंद रोहरा

प्रकाश चंद रोहरा के इस निर्णय की जानकारी हमारे संभागीय प्रतिनिधि गरियाबंद के वरिष्ठ पत्रकार किरीट ठक्कर ने हमें फोन पर प्रदान की जिसके लिए हमारा समाचार पत्र / वेबपोर्टल हाईवे क्राइम टाईम परिवार की ओर से उनके नेकदिली व उनके परिवार की सुखद व उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रेषित की जाती है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *