अभनपुर । नोवेल कोरोना covid-19 वाइरस के संक्रमण की रोकथाम एवम नियंत्रण prevention of infection हेतु 31 मार्च 2020 या आगामी आदेश तक अभनपुर नगर के समस्त मेंस सेलून, ब्यूटी पार्लर, मसाज सेंटरों के संचालन, बंद करने का फरमान Order to close जारी किया गया है।
उक्त आदेश, मुख्य नगर पालिका अधिकारी CMO नगर पंचायत अभनपुर जिला रायपुर द्वारा छ.ग. शासन एवं नगरीय प्रशासन विकास विभाग Urban Administration Development Department मंत्रालय नवा रायपुर के संदर्भित पत्रानुसार जारी किया गया है। आदेश की प्रतिलिपि सेलून संघ अभनपुर को प्रेषित की गई है।