मदिरा दुकानों में बेरिकेड्स लगाए गए,
चखना सेंटर बंद।

गरियाबंद । जिले के देशी विदेशी मदिरा दुकानो में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सावधानी और सुरक्षा के एहतियात कदम उठाए गए हैं। कलेक्टर के निर्देशानुसार सबसे पहले राजिम ,फिंगेश्वर के मदिरा दुकानों के बाहर चखना दुकानों को खाली कराकर बन्द कराया गया है । जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि सभी मदिरा दुकानों के बाहर भीड़ के नियंत्रण हेतु बेरिकेड्स लगवाया गया है । दुकानों के बाहर ग्राहकों के मध्य कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए जाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती की गई है।