खरोरा (रायपुर जिला) में कोरोना के नाम पर अफवाह फैलाई जा रही है !
करोना वायरस की महामारी को खरोरा के कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया अफवाह फैलाकर मजाक बनाया जा रहा है।
प्रशासन की चुप्पी चिंताजनक !
खरोरा। नगर के कुछ सोशल मीडिया ग्रुप में एक प्रतिष्ठित टीवी चैनल की स्क्रीन में खरोरा नगर में मिला करोना वायरस बायलर कह कर स्क्रीनशॉट खींच कर सोशल मीडिया व्हाट्सएप के विभिन्न ग्रुपों में भ्रामक जानकारियां फैलाई जा रही।
इस संबंध में थाना प्रभारी रमेश मरकाम से चर्चा करने पर उन्होंने कहा इन ग्रुपों की जांच की जा रही है और और शीघ्र ही अफवाह फैलाने वालों पर आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला कायम कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी प्रकार के भ्रमण जानकारियां किसी भी सोशल मीडिया ग्रुप में ना फैलाएं नहीं तो फैलाने वालों के ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
इस संबंध में नया तहसीलदार के०के० जयसवाल ने कहा :- “हम सब मिलकर ही इस महामारी का सामना कर सकते हैं किसी भी प्रकार की अफवाह एवं भ्रामक तथ्यों से भरी जानकारियां ना फैलाने वालो की जानकारी मिलते ही उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।”