कबीर सत्य समागम मेले में बाइक चोरी करने वाले दो आरोपी हुए गिरफ्तार।
खरोरा के समीपस्थ ग्राम कनकी प्रदेश स्तरीय कबीर पंथ द्वारा संत समागम मेले का आयोजन किया गया था जिसमें जिला कवर्धा ग्राम पनिका थाना पिपरिया से सत्संग सुनने आए बरनू राम साहू पिता सियाराम साहू उम्र 50 वर्ष की मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 09JB3047 चोरी होने की रिपोर्ट खरोरा थाने में दर्ज कराई गई थी।
खरोरा पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की गई जिस पर मेला घूमने आए ग्राम भैंसा थाना खरोरा के नानू उर्फ चेतराम यादव उम्र 18 वर्ष व टिकेंद्र धीवर उम्र 20 वर्ष ग्राम भैंसा के घर से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई आरोपियों के ऊपर आईपीसी की धारा 379 34 के गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
मामले की जांच कर रहे एएसआई बीआर वर्मा ने बताया कि आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में जेल दाखिल कर दिया गया है।