Chhattisgarh
राज्य सरकार ने यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं को भी किया रद्द…
देखें कौन-कौन सी परीक्षाएं हुई रद्द!!
HCT:रायपुर। नोबल करोना वायरस को डब्ल्यूएचओ ने एक महामारी (Epidemic) घोषित कर दिया है। इसी के तहत छत्तीसगढ़ राज्य सरकार (CG State Government) ने कल आदेश पत्र जारी कर समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय (All government and non-government schools, colleges, universitie)s को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया था।
इसी बीच एक खबर निकल के सामने आ रही है जिसके मुताबिक ग्रेजुएशन की भाग 1 एवं भाग दो पोस्ट ग्रेजुएशन की भाग-1 तथा सेमेस्टर पद्धति में प्रथम सेमेस्टर द्वितीय सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है।