Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

ChhattisgarhCrime

वहशी दरिन्दे का कारनामा, जेल से छूटते ही किया महिला पर जानलेवा हमला।

कोरबा। जिले के सीबीएसई पुलिस चौकी, बुधवारी बाजार क्षेत्र में घटित एक घटना से सम्बद्ध वीडियो सोशल मीडिया में बहुत ज्यादा वायरल हो रहा हैं। एक व्यक्ति के द्वारा किसी महिला का बाल पकड़ कर उसे धारदार हँसिया से बड़ी बेरहमीपूर्वक उसके चेहरे (गर्दन) पर एक के बाद एक कई वार कर रहा है। महिला अधमरे अवस्था मे कराहती रही है और आसपास खड़े कुछ लोग उसे बचाने की जगह मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे हैं ।

घटना के बारे में सोशल मीडिया से ही जानकारी की पुष्टि होती है कि हमलावर का नाम इंद्रपाल है और कुछ दिन पहले उसने महिला का नहाते वक्त वीडियो बना लिया था, जिसकी आईटी एक्ट के मामले में महिला ने सीएसईबी चौकी में इंद्रपाल के खिलाफ अपराध दर्ज कराया था। इस मामले में इंद्रपाल जेल भी गया था। उक्त मामले में आरोपी इंद्रपाल को कुछ दिन पहले ही जमानत मिली थी और जेल से छूटने के बाद उसने महिला पर हमला कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला और आरोपी दोनों शादीशुदा है और एक ही मोहल्ले बुधवारी में अलग-अलग मकानों में रहते हैं। महिला अपने पति से अलग किराये के मकान में रहती है। इंद्रपाल भी इसी बस्ती में किराए के मकान में निवास करता है। घटना के वक़्त महिला घर पर अकेली थी। दोपहर और इंद्रपाल आया और महिला के चेहरे पर हंसीया से लगातार कई वार कर उसे अधमरा कर दिया जिसका कि कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया।

(इस वीडियो के कुछ अंश बेहद विभत्स है, community standards के मद्देनजर इसमें थोड़ा परिवर्तन किया गया है)

जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कुछ लोग हिम्मत दिखाकर महिला को बचाने गए और युवक को पकड़कर उसकी जमकर जमकर खातिरदारी की। मौके पर 112 और सीबीएसई पुलिस चौकी को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पीड़िता का इलाज जारी है। आरोपी इंद्रपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला का अस्पताल में सघन इलाज जारी है। उसके चेहरे पर 200 टांके लगे हैं। फिलहाल महिला की स्थिती गंभीर बताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page