ChhattisgarhPolitics
आरंग में सरपंचों की आरक्षण की कार्यवाही हंगामे के बीच निरस्त।
विधानसभा आरंग में ग्राम पंचायतों के आरक्षण में घोर लापरवाही।
आरंग (रायपुर)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर विधानसभा आरंग में सरपंचों का आरक्षण की कार्यवाही में अधिकारियों द्वारा घोर लापरवाही बरतने से जनप्रतिनिधियों में काफी आक्रोश व्याप्त हो चली थी आरक्षण प्रणाली को पूरी पारदर्शिता से चुनाव आयोग लागू कराने के पक्षधर रहते हैं किंतु कुछ दलाल किस्म के अधिकारी कर्मचारी जो महज अपने निजी स्वार्थ एवं चमचागिरी के चलते चुनाव आयोग की विश्व विनीता को खराब कर रही है।

