गरियाबंद। नगर के इनडोर स्टेडियम का विद्युत कनेक्शन बिजली विभाग द्वारा काट दिया गया है। फलस्वरूप यहां पिछले तीन दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है। छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के उप अभियंता एस के दीवान ने बताया कि स्टेडियम में कनेक्शन अस्थायी था, बिल का भुगतान नही होने से कनेक्शन काट दिया गया है। उन्होंने बताया की नगर पालिका परिषद की स्ट्रीट लाइटों, पम्प हाउस तथा स्टेडियम आदि का बिजली बिल करीब 54 लाख से ज्यादा हो चुका है। स्टेडियम का एक लाख 62 हजार के लगभग बिजली बिल बकाया है। स्ट्रीट लाइट के लिए स्थायी कनेक्शन है, पम्प हाउस की विद्युत आपूर्ति बंद किये जाने पर नगर में पानी की सप्लाई बाधित हो सकती है।
एस के दीवान ने बताया की इनडोर स्टेडियम में स्थायी कनेक्शन के लिए डिमांड नोट बनाकर दिया गया है, जिससे वहां स्थायी कनेक्शन व ट्रांफार्मर लगाया जा सके। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती राजेश्वरी पटेल ने भी माना है कि नगर का लगभग 54 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है।
स्टेडियम में लाईट नही होने से खिलाड़ी मायुस हो रहे है, सुबह और शाम यहाँ काफी अधिक संख्या में बैडमिंटन के खिलाड़ी आ रहे थे। प्रकाश के अभाव में कई लाख रुपयों की लागत से निर्मित इस खेल भवन का कोई औचित्य नहीं रह गया है।