गोबर से बायोगैस संयंत्र निर्माण के लिए एन.एस.एस. इकाई कोसीर ने मॉडल प्रस्तुत किया।
सारंगढ़ विधायक की अगुवाई में एन.एस.एस. की इकाई ने कलेक्टर से की मुलाकात।
नरवा-गरवा-घुरूवा-बारी से प्रेरित होकर बनाया मॉडल।
कोसीर। राष्ट्रीय सेवा इकाई कोसीर ने मुख्यमंत्री के नामजिला कलेक्टर जी को ज्ञापन सौंपा। बीते दिन मंगलवार को कोसीर हायर सेकेण्डरी स्कूल के शिक्षक गण व छात्रों ने सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े की अगुवाई में रायगढ़ पहुंच कर जिला कलेक्टर को माननीय मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा उक्त ज्ञापन में गढवो नवा छत्तीसगढ़ के तहत नरवा गरवा घुरुवा से मिलने वाले गोबर को क्रय करने के लिए एक योजना लागू करने के संबंध में लिखित में आवेदन दिया गया जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया कि सरकार यदि इस योजना को लागू करती है तो लोगों को काफी हद तक सुविधा मिलेगी साथ ही साथ बहुत से लोगों को रोजगार प्राप्त होगी और इसके अलावा किसानों को जैविक खाद मिलेगी जिससे फसल में ब्रिद्भी की जा सकती है।
सरकार यदि यह योजना को लागू कर दे और गोबर क्रय करना प्रारंभ कर दें तो गोबर से गांव गांव में बायो गैस संयंत्र बनाईं जा सकती है और इसके अलावा किसानों के द्वारा जैविक खाद बनाईं जा सकती है जो कि किसानों के लिए लाभदायक होगी इसके साथ ही साथ यदि गोबर क्रय करना प्रारंभ कर दें तो गांव गांव शहर चौक चौराहों पर घुमने वाले आवारा पशुओं में भी कमी होगी लोगों में गाय बैल पालने की ललक होगी और गाय बैलों से रास्ते में होने वाले घटनाओं से भी निजात मिलेगी इस तरह से यह योजना से शासन को अनेकों फायदे हो सकते हैं इसी सभी गुणों को देख कोसीर राष्ट्रीय सेवा इकाई ने मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंप कलेक्टर महोदय जी से आग्रह किया गया है कि छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर विशेष इसी तथ्यों पर विचार स्वीकार करने की अपील की है।
कोसीर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के बच्चों द्वारा बनाई गई मॉडल के संदर्भ में सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों का प्रयास बेहतर है जिसे राज्य स्तर में लागू किया जा सकता है चूंकि हमारी प्रदेश की सरकार नरवा गरवा घुरूवा बारी को प्राथमिकता से महत्व देकर कार्य कर रही है जिसको और बढ़िया तरीके से लागू किया जा सकता है।