Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Chhattisgarh

“कहर” बनकर टूटने वाला ओपी, राठिया समाज के लोगों को “रुपए लूटाने” की बात में घिर सकते हैं चुनाव आयोग के शिकंजे में ?

रायपुर। चाहे इंस्पेक्टर हो या कलेक्टर ये जितने भी “टर” लगे मेढक रूपी इंसान सिर्फ टर्राना ही जानते हैं। अब ओपी साहब को ही देख लीजिए, “कलेक्टर” से विधायकी/नेतागिरी में अपनी किस्मत चमकाकर मुुख्यमंत्री बनने का मन में सपना सँजोए भाजपा के ओपी चौधरी, तपरदा में ग्रामीणों को उद्बोधित करते हुए जिस अंदाज में मतदाताओं को धमकाया उस साया से अभी उसका पीछा भी नहीं छूटा कि उसका अब एक और कारनामा ने संग पकड़ लिया…?
File photo
खरसिया के खम्हार के चुनावी चौपाल में राठिया समाज के लोगों को साधने के बहाने ओपी चौधरी ने जितना पैसा चाहिए और मिलेगा…! जुमलेबाजी करते हुए नज़र आ रहे हैं। चौधरी जी अपने नेताई जुमले में यह कह रहे हैं कि – “राठिया समाज के जमीन होगे हे खरसिया में; लेकिन भवन के निर्माण नई हो पावत हे। ओकर बर आप मन पूछिहा कन्हैया लाल जी ल…(शेष उन्हीं की जुबानी, देखिए वीडियो में)

ओपी चौधरी ऐसा कहकर सीधा-सीधा आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। चूंकि ओपी के “कहर बनकर टूटने” वाले विवादित बयान के चलते चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी जारी किया है जिसकी पुष्टि की जा चुकी है :-

परंतु चौधरी को अब उक्त नोटिस मिली नहीं है या उन्हें दी ही नहीं गई है इस पर शक-ओ-सुब्ह की सुई अटक पड़ी है।
जिस चुनाव आयोग के हाथों आचार संहिता की लाठी है वह भाजपा के लठैत बनकर सिर्फ विपक्ष और अन्य दलों के प्रत्याशियों पर ही अपना लठ्ठ चमकाने का दम्भ भर रहे हैं…!

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page