Chhattisgarh
“कहर” बनकर टूटने वाला ओपी, राठिया समाज के लोगों को “रुपए लूटाने” की बात में घिर सकते हैं चुनाव आयोग के शिकंजे में ?

रायपुर। चाहे इंस्पेक्टर हो या कलेक्टर ये जितने भी “टर” लगे मेढक रूपी इंसान सिर्फ टर्राना ही जानते हैं। अब ओपी साहब को ही देख लीजिए, “कलेक्टर” से विधायकी/नेतागिरी में अपनी किस्मत चमकाकर मुुख्यमंत्री बनने का मन में सपना सँजोए भाजपा के ओपी चौधरी, तपरदा में ग्रामीणों को उद्बोधित करते हुए जिस अंदाज में मतदाताओं को धमकाया उस साया से अभी उसका पीछा भी नहीं छूटा कि उसका अब एक और कारनामा ने संग पकड़ लिया…?

Thanks so much for the post.Really thank you! Keep writing.generic viagra online