रहिमन देखि बड़ेन को, लघु न दीजिए डारि
दक्षिण के चुनावी दंगल में इस बार एक ही नामार्थ के दो प्रत्याशी मैदान में हैं, एक भाजपा के कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व दूजा प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के कन्हैया अग्रवाल।
इस विधानसभा क्षेत्र को भाजपा का गढ़ माना जाता है; और सत्तारूढ़ दल की ओर से इस सीट पर जमीन से जुड़े जनप्रिय नेता बृजमोहन अजेय योद्धा रहे हैं, मगर अब बृजमोहन की जमीन, उसके पैरों तले खिसक गई है अथवा उसकी जमीन उसी के भाई ने खिसका दी गई है ?
एक समय में “स्वरूपचंद जैन” भी अजेय हुआ करते थे जिसे यही वर्तमान के योद्धा ने परास्त किया, इसलिए बृजमोहन अग्रवाल जी गफलत में न रहिएगा।
रायपुर। दक्षिण विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल को जनसम्पर्क के दौरान व्यापक समर्थन मिल रहा है। अल सुबह से कन्हैया अग्रवाल हमेशा की तरह अपने दिनचर्या अनुरुप अपने दोपहिया में सवार होकर क्षेत्र में भ्रमण करने निकल जाते है और लोगो से मिलते-जुलते है।

क्षेत्र के लोगो को कहना है कि कन्हैया अग्रवाल को देखकर उन्हें लग रहा की हमारे बीच का कोई व्यक्ति ही चुनाव में हमारे लिए है इस बार ऐसा लग रहा है जो जनता के हक और सुविधा की लड़ाई सड़क पर हमेशा लड़े है।
कन्हैया अग्रवाल जनता से मिल रहे समर्थन और प्रतिक्रिया को अपना उर्जास्त्रोत मानते हुए कहते है कि “जनता ने पिछले तीन दशक में क्षेत्र को देखा है जहां की अधिकांश समस्याएं आज भी जस की तस है और आज भी मूलभूत समस्याओं का निराकरण नही हो सका है यही वजह है कि जनता अब परिवर्तन चाहती है और मैं जनता के लिए ही राजनीति में हूं इसलिए जनता को मुझसे उम्मीद है और मैं जनसेवक के रूप में ही जनता का प्रतिनिधित्व हमेशा करूँगा ये क्षेत्र की जनता मुझे जानती है और यही वजह है इस बार परिवर्तन निश्चित है।”
About Post Author
जून 2006 में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मेरे आवेदन के आधार पर समाचार पत्र “हाइवे क्राइम टाईम” के नाम से साप्ताहिक समाचार पत्र का शीर्षक आबंटित हुआ जिसे कालेज के सहपाठी एवं मुँहबोले छोटे भाई; अधिवक्ता (सह पत्रकार) भरत सोनी के सानिध्य में अपनी कलम में धार लाने की प्रयास में सफलता की ओर प्रयासरत रहा।
अनेक कठिनाइयों के दौर से गुजरते हुए; सन 2012 में “राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा” और सन 2015 में “स्व. किशोरी मोहन त्रिपाठी स्मृति (रायगढ़) की ओर से सक्रिय पत्रकारिता के लिए सम्मानित किए जाने के बाद, सन 2016 में “लोक स्वातंत्र्य संगठन (पीयूसीएल) की तरफ से निर्भीक पत्रकारिता के सम्मान से नवाजा जाना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्यजनक रहा।
Thanks so much for the post.Much thanks again. Really Cool.https://cheapandbestonline20.com/
Thanks so much for the post.Much thanks again. Really Cool.viagra online