ChhattisgarhConcern
20 सितम्बर को “हिंदी ग्रंथ अकादमी” के सामने झाड़ू-पोछा
रायपुर (hct)। अव्यवस्था का दंश झेल रहे छत्तीसगढ़ राज्य हिंदी ग्रंथ अकादमी के 8 कर्मचारियों को विगत 9 माह से तनख़ाह नहीं मिल रही है, कार्यालय का टेलीफोन फरवरी माह से तथा बिजली जून माह से कटी हुई है, बावजूद इसके कर्मचारी अमानवीय स्थिति में फिर भी काम कर रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य हिंदी ग्रंथ अकादमी का पदेन अध्यक्ष उच्च शिक्षा मंत्री होता हैं।
उपरोक्त तमाम विडम्बनाओं के मद्देनजर सामाजिक एवं आरटीआई एक्टविस्ट कुणाल शुक्ला के द्वारा सक्षम पदों पर बैठे लोगों से स्वयं व्यक्तिगत रूप से इस समस्या के निदान हेतु निवेदन याचना किया जा चुकने के बाद भी इस समस्या का निदान आज तक नहीं किया गया।
अब इससे निजात दिलाने कुणाल शुक्ला, सामाजिक एवं आरटीआई एक्टविस्ट ने निर्णय लिया है कि, दिनांक 20/9/19 को दोपहर 12:30 बजे उनकेे द्वारा हिंदी ग्रंथ अकादमी के कार्यालय जो कि रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के आज़ाद होस्टल के पास है के सामने झाड़ू पोछा लगा कर गांधीगिरी करी जाएगी।
उसके बाद मानवाधिकार आयोग को शिकायत दी जाएगी। शायद इससे मुर्दा प्रशासन जागे ?
*कुणाल शुक्ला (सोशल एंड आरटीआई एक्टविस्ट) रायपुर। 9827151166, 9926555050