यूपी के मथुरा जनपद की सुरीर कोतवाली में आज सुबह 9:45 बजे एक दिल दहलाने वाली घटना घटी, जिसे पुलिस भी देखती रह गई। दबंगों के विरुद्ध कार्यवाही न किए जाने से पीड़ित दंपत्ति ने कोतवाली में खुद को आग लगा ली, जिससे वे गंभीर रूप से जल गए। महिला की हालत बेहद चिंताजनक है।
मिली जानकारी के अनुसार सुरीरकलां के रहने वाले (40 वर्षीय) जोगेंद्र आज अपनी पत्नी चंद्रवती के साथ सुरीर कोतवाली पहुंचा, जहां उन्होने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। पुलिस कुछ समझ पाती इससे पहले ही आग ने तेजी पकड़ ली और वे धू-धूकर जलने लगे। यह दृश्य देख थाने के स्टाफ में अफरा-तफरी और हड़कंप मच गया।
घटना की पृष्ठभूमि में बताया गया है कि उक्त दंपति अपने पड़ोस में रहने वाले दबंगों बबलू, सुम्मो, सतपाल और थान सिंह से पीड़ित हैं जो उनके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं और आए दिन उन पर हमले करते रहते थे। पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी, उन्हें थाने से फटकार कर भगा दिया जाता था। उच्चाधिकारियों के यहां भी उन्होंने गुहार लगाई थी लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।