ChhattisgarhCorruption
नौकरशाही के आतंक कब तक ?
प्रदेश में अभी ठेठ छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री का शासन है और हमारे मुखिया ने हरेली तिहार में गेड़ी चढ़कर यह जता दिया है कि प्रदेश में सड़कों का क्या हाल है इसलिए जहाँ न पहुंचे गाडी वहीं से गुजरे गेड़ी। अत:एव पीडब्ल्यूडी विभाग के इस सब इंजीनियर बी.डी.शर्मा साहब के द्वारा निर्मित सड़क का हाल जानकर दाउ जी यानि की मुख्यमंत्री ने अब छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया खेल को भी बढ़ावा देने का विचार कर यह साबित कर दिया है और छूट दे दिया है कि अगर सड़कें मजबूती से बनी तो पांच साल तक क्या “गोबर दे बछरू खेलेंगे ?”

(संवाददाता)
हमे उस वक्त ऐसा लगा कि मंत्री जी शायद अपने काफिला मे इस गाड़ी को शामिल करने वाली है। गाड़ी धोने वाले जनता के छोटे-छोटे सेवको से पूछा गया कि कर्मयोगी कर्मचारी साथियो यह वाहन किसके शान मे बड़ी तीव्रता और विनम्रता से सजाया जा रहा है।


